हमीरपुर में आज निकलेगा स्वच्छता रथ

By: Aug 1st, 2018 12:10 am

हमीरपुर —स्वच्छ भारत मिशन के तहत निरीक्षण को पहुंच रही केंद्र की टीमों के आगमन से पहले हमीरपुर में नई पहल शुरू हो गई है। स्वच्छता का स्तर सुधारने के लिए अब स्वच्छता रथ निकलेगा। पहली अगस्त को हमीरपुर से स्वच्छता रथ रवाना होगा। उपायुक्त हमीरपुर इसे हरी झंडी प्रदान करेंगी। सुबह दस बजे रथ स्वच्छता जागरूकता की जानकारी देने के लिए प्रस्थान करेगा। इसमें स्वच्छ भारत के ब्लॉक को-आर्डिनेटर शामिल रहेंगे। जहां तक संभव हुआ हरेक गांव को कवर करने की योजना है। शायद पहली बार हमीरपुर में स्वच्छता को लेकर रथ निकाला जा रहा है। यह रथ हरेक पंचायत में जाकर स्वच्छता का स्तर सुधारने की जानकारी देगा। लोगों को अपने घरों व परिवेश को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। केंद्र सरकार की टीमों के निरीक्षण से पहले संपूर्ण स्वच्छ गांव व स्वच्छ जिला बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रशासन भी इसमें अपनी अहम भूमिका अदा करेगा। प्रधानमंत्री से दिल्ली में सबसे स्वच्छ गांव व जिला को मिलने वाले इनाम के लिए हमीरपुर में कसरत पहली अगस्त से शुरू होगी। विभाग की माने तो स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर केंद्र की टीम एक अगस्त से 31 अगस्त के बीच हिमाचल पहुंचेंगी। इसे लेकर पहले से ही तैयारियां शुरू की जा रही हैं।  बताते चलें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र की टीमें स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत प्रदेश के हरेक जिला के दस गांवों का निरीक्षण करेंगी। कौन से गांव निरीक्षण की जद में आएंगे, कोई पता नहीं। किसी भी गांव में जाकर टीम अपना काम शुरू कर सकती है। इसके लिए हमीरपुर प्रशासन ने कमर कस ली है। पीओ, डीआरडीए सुनील चंदेल ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App