हर स्कूल को मिले साफ पानी

By: Aug 1st, 2018 12:05 am

हमीरपुर — स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की त्रैमासिक समीक्षा बैठक हमीरपुर भवन में जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने उच्च तथा प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जिला के प्रत्येक स्कूल में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिन स्कूलों में पेयजल के कनेक्शन नहीं है। वहां तुरंत नए पेयजल कनेक्शन  लगवाएं, साथ ही टूटी हुई पेयजल पाइपों को तुरंत मरम्मत करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।  इसी प्रकार स्कूलों में पेयजल की टंकियों की साफ-सफाई भी सुनिश्चित की जाए, ताकि छात्रों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने  संबंधित अधिकारियों को इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिला ग्रामीण विकास एजेंसी हमीरपुर को भेजने को कहा है। उन्होंने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को जिला की सभी पंचायतों में वाटर टेस्टिंग किटें वितरित करने के साथ पेयजल गुणवत्ता की ओर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। राकेश ठाकुर ने कहा कि पहली अगस्त से 31 अगस्त तक जिला में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें भारत सरकार की ओर से  जिला में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए एक दल आएगा, जोकि जिला के दस गांवों का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेगा। उन्होंने जिला के समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने कार्यालय तथा उसके आस-पास सफाई रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों तथा ब्लाक स्तर के सभी समन्वयकों को सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों, बाजार, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य संस्थानों में युवक मंडलों, महिला मंडलों तथा अन्य एनजीओ के माध्यम से निरंतर स्वच्छता बनाए रखने को कहा,  दो अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में ठोस तरल कचरा प्रबंधन, सॉक पिटस निर्माण, वर्मी कंपोस्ट सामुदायिक शौचालयों के निर्माण इत्यादि अन्य विभिन्न मद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा निर्माणाधीन कार्यों को गति प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।  इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष चंदु लाल चौधरी, परियोजना अधिकारी डीआरडी, सुनील चंदेल, जिला पंचायत अधिकारी रमेश कपूर, जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा, समस्त विकास खंड अधिकारियों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App