हादसा टला : इंडिगो विमान की आपात लैंडिंग, सभी 84 यात्री सुरक्षित

By: Aug 31st, 2018 6:57 pm

Related image

बाबतपुर — गुरुवार की रात वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जयपुर से कोलकाता जा रहा इंडिगो विमान 6ई 237 ने वाराणसी एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी। आपात लैंडिंग की बात सुनकर एयरपोर्ट स्थित सीआईएसएफ, एटीसी तथा अन्य एजेंसी तुरंत अलर्ट हो गए। देर रात्रि विमान की आपात लैंडिंग हुई। विमान में सवार सभी 84 यात्रियों को सकुशल विमान से बाहर निकाला गया तथा उन्हें टर्मिनल में बैठाया गया। रात्रि 1:30 बजे विमान को इंजीनियरों द्वारा चैक करने के बाद रवाना किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडिगो का विमान 6ई 237 जयपुर से रात्रि नौ बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरा विमान गया एयरपोर्ट के ऊपर से गुजरने ही वाला था कि पायलट को विमान के कार्गो से धुआं निकलता दिखा। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को गया एयरपोर्ट पर ही लैंड करना चाहा, किंतु गया एयरपोर्ट पर रात्रि लैंडिंग की सुविधा न होने के कारण विमान को डाइवर्ट कर वाराणसी लाया गया, जहां पर पहले से ही तैयार फायर, सीआईएसएफ के जवानों ने आग पर काबू पा लिया। फिर उसके बाद यात्रियों को विमान से सकुशल बाहर निकाला गया। सूत्रों के अनुसार विमान के कार्गो में किसी यात्री के बैग में आग लग गई थी, जिसके कारण धुआं निकल रहा था। यदि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान की एमर्जेंसी लैंडिंग न कराई होती तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App