हिमाचल के छह नेशनल हाई-वे को केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने दि 92 करोड़

By: Aug 25th, 2018 8:20 pm

शिमला— हिमाचल के छह नेशनल हाई-वे के लिए केंद्र सरकार ने आर्थिक सहायता के फाटक खोले हैं। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने इन हाई-वे के लिए रोड सेफ्टी के तहत 92 करोड़ मंजूर किए हैं। इसके तहत चंबा-भरमौर एनएच को 10 करोड़ मिले हैं, इससे मणिमहेश यात्रा को जोड़ने वाले इस एनएच की तस्वीर बदल जाएगी। इसी तरह शिमला जिला को कुल्लू से जोड़ने वाले सैंज-औट-लूहरी नेशनल हाई-वे को 20 करोड़ मंजूर हुए हैं। राज्य के तीन जिलों से गुजरने वाले 97 किलोमीटर लंबे इस हाई-वे पर कुल्लू-मनाली का सफर बेहद रोमांचकारी और आसान हो जाएगा। दूसरी ओर परिवहन मंत्रालय ने धर्मशाला को मटौर से जोड़ने वाले नेशनल हाई-वे के लिए 30 करोड़ स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा हमीरपुर-अवाहदेवी-मंडी एनएच पर मंत्रालय ने मेहरबानी दिखाई है, वहीं नारकंडा-रामपुर को 10 करोड़ और अंब-मैहतपुर को दो करोड़ मंजूर हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App