हिम अकादमी स्कूल में मनाया संस्कृत दिवस

By: Aug 9th, 2018 12:05 am

हमीरपुर —संस्कारों से युक्त संस्कृत भाषा के सम्मान में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में विद्यालय की ओर से संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया।  इसमें विद्यालय के संस्कृत विभाग की ओर से संस्कृत प्रदर्शनी एवं संस्कृत के महत्त्व को दर्शाती हुई विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर की प्रधानाचार्या विनीता गुप्ता एवं संस्कृत विभाग अध्यक्ष विनोद शास्त्री इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे। इस कार्यक्रम में आयोजित संस्कृत प्रदर्शनी में पुरातन एवं नवीन पाठशाला, आधुनिक कक्षा, ताजमहल, घड़ी व पाठशाला आदि आकर्षण का केंद्र रहे। प्रार्थना सभा में संस्कृत वर्णमाला गीत, सर्वलोकेषु रम्यम् संस्कृत गीत एवं धर्मे धमनं पापे पुण्यम् नाटिका ने समा बांधा। संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय संस्कृत विभाग के अध्यापकों रजनी चौहान, बैंड हैड सुषमा ठाकुर एवं रोबिन शर्मा के साथ छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों को-आर्डिनेटर शशि बाला एवं कंचन लखनपाल विद्यालय अध्यापकों भारती शर्मा, संगीता ठाकुर, शीतल शर्मा, पूजा शर्मा, अभिलाषा शर्मा, सुषमा शर्मा, गरिमा वशिष्ट, शैला ठाकुर के साथ इवेंट मैनेजर पूजा ठाकुर, विद्यालय स्टाफ  अरविंद कुमार, नवीन एवं किशोरी का विशेष सहयोग रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App