हिसार हवाई अड्डे का निरीक्षण

By: Aug 9th, 2018 12:02 am

नागरिक विमानन सलाहकार अशोक सांगवान व उपायुक्त ने दिए दिशा-निर्देश

हिसार— हरियाणा में निर्माणाधीन हिसार हवाई अड्डे के निर्माण कार्यों तथा पूरे हो चुके कार्यों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। नागरिक विमानन सलाहकार अशोक सांगवान व उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने अन्य अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे के कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी की और हवाई अड्डे पर बिजली, पानी, संचार सेवाओं, अग्निशमन, पुलिस पोस्ट व अन्य सुविधाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और इनके संबंध में डेडलाइन निर्धारित की। श्री सांगवान ने बताया कि हवाई अड्डे का उद्घाटन 15 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे। उन्होंने बताया कि नागरिक विमानन निदेशालय प्राधिकरण की टीम नौ अगस्त को हिसार आएगी जो दो दिन यहां रहकर हवाई अड्डे की तैयारियों का निरीक्षण करेगी। टीम की तरफ से तैयारियों के संबंध में दिए गए सुझावों व आपत्तियों को निर्धारित समय में पूरा करवाया जाना है, ताकि लाइसेंस मिलने में कोई दिक्कत न आएं। सभी कार्य समय पर पूरे करवाने के लिए नए हवाई अड्डा निदेशक एसएस बुधवार ने अपना कार्य संभाल लिया है, जिनकी देखरेख में सारे कार्य पूरे किए जाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को बुधवार के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को हवाई अड्डे की सुरक्षा ऑडिट होगी। अगले सात दिन तक हवाई अड्डे के निरीक्षण और तैयारियों का जायजा लेने के लिए कोई न कोई टीम हिसार आएगी। सुरक्षा की दृष्टि से तीन दिन के भीतर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को पास जारी किए जाएंगे ताकि अनाधिकृत व्यक्ति यहां प्रवेश न कर सके।

वीवो के ऑफर्स आज समाप्त

चंडीगढ़—प्रीमियम ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने रोमांचक इंडिपेंडेंस डे ऑफर्स की घोषणा की है। ये ऑफर्स सात से नौ अगस्त तक वीवो के ई-कॉमर्स स्टोर पर दिए जाएंगे। वीवो के ‘फ्रीडम कॉर्निवल’ के दौरान ग्राहक तीन दिनों के ऑनलाइन सेल में वीवो स्मार्टफोन और एसेसरीज की चुनिंदा रेंज पर आकर्षक छूट, कूपन डील्स और कैशबैक आफर्स का लाभ उठा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App