होनहारों को शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मान

By: Aug 26th, 2018 12:05 am

 सोलन —शिक्षा, संसदीय मामले एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शनिवार को यहां अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज,हरिद्वार के तत्त्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2017-18 के विजेताओं को सम्मानित किया। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा वर्ष 1994 से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा पांचवीं कक्षा से महाविद्यालय स्तर तक आयोजित की जाती है। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार एवं युवा पीढ़ी को नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों की जानकारी प्रदान करना है। सुरेश भारद्वाज ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय विजेताओं को सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पांचवीं कक्षा के लिए बिलासपुर के मिलन शर्मा को प्रथम, सोलन की डिंपल को द्वितीय तथा सोलन की प्रियंका को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने छठी कक्षा के लिए प्रथम रहे बिलासपुर के राघव, द्वितीय रही पांवटा साहिब की आराध्या तथा तृतीय रहे बिलासपुर के उमंग को सम्मानित किया। उन्होंने सातवीं कक्षा से पहले स्थान पर रही बिलासपुर की साक्षी, दूसरे स्थान पर रही बिलासपुर की रीतिका तथा तीसरे स्थान पर रही बिलासपुर की ही अंकिता, आठवीं कक्षा से पहले स्थान पर रही बिलासपुर की तनवी, दूसरे स्थान पर रही बिलासपुर की तनीशा तथा तीसरे स्थान पर रही सोलन की मोहिनी को सम्मानित किया। नौवीं कक्षा के लिए राज्य स्तर के पुरस्कार में बिलासपुर की आरती प्रथम, बिलासुपर की वृंदा द्वितीय तथा बिलासपुर की सलोनी तृतीय स्थान पर रही। दसवीं कक्षा के लिए बिलासपुर की सहजल को प्रथम, सोलन के विशाल कुशवाह को द्वितीय तथा सिहुंता चंबा की स्मृति को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। 11वीं कक्षा के लिए बिलासपुर के रजत सांख्यान को प्रथम, मोगीनंद सिरमौर की ज्योति तिवारी को द्वितीय तथा बिलासपुर की मनीषा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। 12वीं कक्षा की राज्य स्तरीय परीक्षा में बिलासपुर की दामिनी पहले, सोलन के राहुल दूसरे तथा बिलासपुर की कोमल तीसरे स्थान पर रही। महाविद्यालय स्तर पर आयोजित परीक्षा में चंबा के कमल किशोर प्रथम, बिलासपुर की पूजा शर्मा द्वितीय तथा चंबा के पुष्पराज तृतीय स्थान पर रहे। सोलन जिला के लिए जिला स्तरीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में पांचवीं कक्षा के लिए आयोजित परीक्षा में प्रीति पहले, निधि दूसरे तथा पलक तीसरे, छठी कक्षा के लिए हर्षित प्रथम, कार्तिक द्वितीय तथा सलोनी तृतीय, सातवीं कक्षा के लिए तनुजा पहले, भूपेश दूसरे तथा दीपिका तीसरे, आठवीं कक्षा के लिए हर्षिता प्रथम, मुकुल द्वितीय तथा सागर तृतीय, नौवीं कक्षा के लिए शीतल पहले, सचिन दूसरे तथा कर्ण तीसरे, दसवीं कक्षा के लिए आशीष पहले, प्रिया दूसरे तथा हिमेश तीसरे, 11वीं कक्षा के लिए नेहा प्रथम, पूनम द्वितीय तथा सक्षम तृतीय एवं 12वीं कक्षा के लिए मनीष प्रथम, जागृति दूसरे तथा संगीता तीसरे स्थान पर रही। सुरेश भारद्वाज ने सोलन जिला की कंडाघाट, कसौली, सोलन, नालागढ़ तथा अर्की तहसीलों के विजेताओं को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर अर्की के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, सोलन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रहे डा. राजेश कश्यप, भाजपा प्रदेश चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक एचएन कश्यप, बीडीसी कंडाघाट के पूर्व अध्यक्ष नंदराम कश्यप, एपीएमसी के सदस्य किशन वर्मा, संजीव मोहन, गायत्री परिवार के जिला समन्वयक केडी शर्मा, शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि, गायत्री परिवार के देवेंद्र गुप्ता, मुरारी मार्केट के अध्यक्ष हंसराज गोयल, विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी, अधिकारी, गायत्री परिवार के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App