200 करोड़ के निवेश की पेशकश

By: Aug 24th, 2018 12:02 am

यूएसए की कंपनी नॉर्थर्न लेक्स डाटा कारपोरेशन का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिला

चंडीगढ़— हरियाणा के चहुंमुखी विकास और पर्याप्त निवेश अवसरों से उत्साहित यूएसए की अग्रणी कंपनी नॉर्थर्न लेक्स डाटा कारपोरेशन ;एनएलडीसी ने हरियाणा में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली और आवागमन को सुदृढ़ करने के लिए 200 करोड़ रुपए के निवेश की पेशकश की है। इससे राज्य में 2000 युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कारपोरेशन के उपाध्यक्ष ;परिवहन एनएलडीसी, माइकल वेन स्टीवर्ट के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भेंट कर यह पेशकश की गई। एनएलडीसी मिनेसोटा, यूएसए आधारित एक कंपनी है और यह परिवहन, टोलिंग और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक बैक आफिस सोल्यूशन प्रदान करने में विशेषज्ञता प्राप्त कंपनी है। माइकल ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर एनएलडीसी ने पहले चरण में 200 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है और इस परियोजना की सफलता के उपरांत कंपनी प्रदेश की बस परिवहन प्रणाली में और अधिक निवेश करेगी। उन्होंने राज्य को जरूरत अनुसार विभिन्न मार्गों के लिए 250 सामान्य बसें और 10 लक्जरी बसें प्रदान करने की भी पेशकश की। माइकल ने मुख्यमंत्री  मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार की उपलब्धियों, विशेष रूप से 135 किमी लंबे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के निर्माण की सराहना की और कहा कि यह एक्सप्रेस-वे राज्य में विकास के नए द्वार खोलेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी की प्वाइंट ऑफ  सेल ;पीओएस के माध्यम से लांग-हाउल बसों सहित प्रदेश में बस ई-टिकटिंग प्रणाली शुरू करने की भी योजना है। इसके अतिरिक्त, यात्रियों को सुरक्षित, विश्वसनीय और आरामदायक यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए जीपीएस ट्रैकिंग उपकरणों के साथ सभी मौजूदा और नई बसों को अपग्रेड किया जाएगा। कंपनी के पास विशेषज्ञों की समर्पित टीम है, जो राज्य सरकार के बेहतर लेखा परीक्षा नियंत्रण और संचालन लागत को कम करने में सहायता कर सकती है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा राज्य में शुरू की जाने वाली अन्य सुविधाओं में ई-पास प्रबंधन प्रणाली, रीयल टाइम पेसेंजर सूचना प्रणाली, सहायता के लिए सहायक कार्यालय और वित्तीय प्रबंधन, केंद्रीय कमांड व नियंत्रण केंद्र शामिल है। बैठक में बताया गया कि 700 नई बसों की खरीद करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की थीं, जिनमें से 510 बसें राज्य सरकार को मिल चुकी हैं। शेष 190 बसों की खरीद के लिए शीघ्र ही नए सिरे से निविदा आमंत्रित की जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव  डीएस ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह सहित कई गणमान्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App