227  व्यक्तियों को  इंडक्शन चूल्हे

By: Aug 5th, 2018 12:05 am

नाहन —विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने शनिवार को जिला परिषद भवन के सभागार में डा. वाईएस परमार की 112वीं जयंती के उपलक्ष्य पर श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा आयोजित एक समारोह में असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले नाहन निर्वाचन क्षेत्र के 277 पात्र व्यक्तियों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की ओर से इंडक्शन चूल्हे वितरित किए गए। विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों के कल्याणार्थ सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बोर्ड से लाभ लेने के लिए मजदूर की आयु 18 से 60 होनी चाहिए और श्रमिक द्वारा किसी भी कार्य और मनरेगा में कम से कम 90 दिन कार्य किया हो ऐसे श्रमिक का पंजीकरण होने के उपरांत श्रमिक कल्याण बोर्ड से लाभ लेने का पात्र माना जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रमिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत श्रमिक को इलाज के लिए इंडोर 30 हजार और आउटडोर 10 हजार की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त दो बच्चों के विवाह के लिए 25-25 हजार, निर्धन श्रमिक महिला को वाशिंग मशीन, बच्चों की पढ़ाई के लिए विभिन्न कक्षाओं के लिए छात्रवृत्तियां, सोलर कुक्कर, इंडक्शन हीटर, बर्तन, महिलाओं लाभार्थी को प्रसूति के दौरान 10 हजार की सहायता इत्यादि अनेक कार्यक्रम कार्यान्वित किए जा रहे हैं। डा. बिंदल ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले निर्धन लोगों के लिए चलाए जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार व प्रसार करें और इस कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पात्र मजदूरों का पंजीकरण करवाएं, ताकि निर्धन लोग श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App