25 हजार ने लगाई मां के दरबार में हाजिरी

By: Aug 17th, 2018 12:05 am

चिंतपूर्णी —शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में पांचवें नवरात्र को भी भक्तों का सैलाब माता रानी के दरबार में उमड़ा। माता रानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लाइन एक मीटर तक जा पहुंची। भक्तों को मां के दर्शन करने में पांच से छह घंटे का समय लग रहा है। चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट का दर्शन पर्ची वाला स्थान बदलना कामयाब रहा है। पुराने बस स्टैंड में दर्शन पर्ची काउंटर न बनने के कारण इस बार सामान्य हालात दिखे। पूर्व में उक्त स्थान पर दर्शन पर्ची बांटी जाती थी तो श्रद्धालुओं में अकसर वहां छिटपुट लड़ाई-झगडे़ देखने को मिलते थे, क्योंकि उक्त स्थान पर जगह कम और श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा होती थी। परंतु इस बार मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए दस दर्शन पर्ची काउंटर न्यू बस स्टैंड के समीप मल्टीस्टोरी पार्किंग भवन में लगाए गए हैं। वहां पर श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन पर्ची उपलब्ध हो रही है। गुरुवार को मेला अधिकारी पीसी अकेला और मंदिर अधिकारी अवनीश शर्मा ने मेला क्षेत्र का पैदल दौरा किया। इस मौके पर लाइनों में खडे़ श्रद्धालुओं से मेला अधिकारी ने कुशलक्षेम पूछा।  कई श्रद्धालुओं ने उन्हें पेश आ रही समस्याओं जैसे लाइनों में उन्हें पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है, दर्शन करने में पांच से छह घंटे का समय लग रहा है, इत्यादि बताया। इस बारे में मेला अधिकारी पीसी अकेला ने बताया कि भक्तों की भीड़ ज्यादा होने के कारण कतारें लंबी होती जा रही हंै। उन्होंने बताया कि फिहलाल मेला शांतिपूर्वक चल रहा है। गुरुवार को करीब 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मां के दरबार मे हाजिरी लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App