28 को पंजाब में गरजेंगे वाटर सप्लाई कर्मचारी

By: Aug 25th, 2018 12:02 am

तलवाड़ा— शुक्रवार को वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन कर्मचारियों की मीटिंग ब्रांच प्रधान सूवा सिंह की अध्यक्षता में   की गई। ब्रांच महासचिव राजीव शर्मा ने बताया की पंजाब सरकार    पिंडू जल सप्लाइयों को पंचायतों के सुपुर्द करके अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। क्योंकि पंचायतों के पास न ही कोई तकनीकी स्टाफ है और न ही कोई फंड। उन्होंने कहा कि सरकार पीने वाले पानी का निजीकरण कर  ठेके पर लगे लगभग 3500 मुलाजमों नौकरी से निकालकर बेरोजगारी बढ़ाना चाहती है। उन्होंने कहा की जो जल सप्लाई स्कीम सरकार ने पंचायतो की दे रखी है। उनकी हालात बहुत बढि़या नहीं है। जल सप्लाई स्कीम की मोटरें खराब हो जाती हैं और पंचायतों के पास इतना फंड नहीं है की वे रिपेयर करवा सकें।  सरकार  द्वारा जल सप्लाई पंचायतों को देने का विरोध में यूनियन ने फैसला लिया है कि 28 अगस्त को पटियाला में प्रदेशस्तरीय रैली की जाऐगी  और मुलजिमों को पक्के करने, महंगाई की किस्त जारी करने की मांग को भी उठाया जाएगा। इस मोके पर राजेश कुमार, शाम लाल, जगदीश  सिंह, मेजर सिंह रविंदर, कुमार  आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App