30 नवंबर को लांच होगा जीसेट-11

By: Aug 7th, 2018 12:02 am

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) 30 नवंबर को अब तक का सबसे भारी वजन वाला जीसेट-11 लांच करने वाला है। 5.7 टन वजन वाले इस सेटेलाइट को यूरोप के स्पेसपोर्ट फ्रेंच गुयाना से लांच करेगा। यह अब तक का सबसे वजनी सेटेलाइट देश में इंटरनेट स्पीड में बदलाव के लिए है। बता दें कि इस सेटेलाइट को संचार क्षेत्र में क्रांति लाने वाला माना जा रहा है। इसी साल पूर्व में यह सेटलाइट फ्रेंच गुयाना से वापस बुलाया गया था, ताकि सेटेलाइट में संभावित कमियों को दूर किया जा सके। जीसेट-6ए के असफल प्रक्षेपण के वक्त ही इसरो ने अप्रैल में सेटेलाइट को फिर से जांच के लिए वापस मंगाया था। इसरो का परीक्षण से पहले सेटेलाइट को इस तरह से बुलाना प्रचलित प्रक्रिया से अलग था, लेकिन संस्थान ने जीसेट-6ए की असफलता के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बरतते हुए यह कदम उठाया। इसरो के चेयरमैन के शिवन ने कहा, ताकतवर कम्युनिकेशन सेटेलाइट जीसेट-6ए से हमारा संपर्क अपनी लांचिंग 29 मार्च के दो दिन बाद से ही टूट गया। शिवन ने कहा, हमने इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद जीसेट-11 को वापस बुलाने का फैसला किया। हम अपने स्तर पर लांचिंग से पहले अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए सभी परीक्षण कर सुनिश्चित हो जाना चाहते थे। इसरो चेयरमैन ने कहा, कई दौर की बातचीत के बाद आखिरकार 30 नवंबर को इसे लांच करने पर सहमति बन गई है। बता दें कि कि इसरो के एक वैज्ञानिक ने कहा था कि जीसेट-11 को लांच करने में बिना वजह ही देरी की जा रही है, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App