43 निजी स्कूलों को नोटिस जारी  

By: Aug 28th, 2018 12:05 am

ऊना —शिक्षा विभाग निदेशालय के आदेशों की अवहेलना करने पर शिक्षा विभाग ऊना ने जिला के 43 निजी स्कूलों को इंस्पायर अवार्ड के लिए आवेदन न करने पर नोटिस जारी किए हैं। इन स्कूलों को एक आखिरी मौका देते हुए शिक्षा विभाग ने कड़ी चेतावनी दी है और 31 अगस्त तक इंस्पायर अवार्ड के लिए आवेदन जमा करवाने के निर्देश दिए हंै। अगर इसके बाद भी ये स्कूल आदेशों की पालना नहीं करते हैं तो इन स्कूलों पर आगामी कार्रवाई के लिए निदेशालय को लिखा जाएगा। इसके बाद सख्त विभागीय कार्रवाई  इन स्कूलों के खिलाफ अपनाई जाएगी। इसकी जिम्मेदारी स्कूल मुखियाओं की होगी। जिला ऊना में इंस्पायर अवार्ड के तहत ऊना के 361 सरकारी व निजी स्कूल पंजीकृत है। इनमें से 318 स्कूलों ने ही इसके लिए आवेदन किया है। जबकि 43 स्कूलों ने अभी भी इसके लिए आवेदन नहीं किया है। जबकि शिक्षा विभाग दो बार इसके लिए आवेदन करने का आह्वान कर चुका है। सबसे पहले शिक्षा विभाग ने 30 जून को इंस्पायर अवार्ड के लिए आवेदन मांगे थे। इस दौरान कुछ स्कूल आवेदन नहीं कर पाए थे। इसके बाद इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया। इस दौरान सभी सरकारी स्कूलों ने तो आवेदन कर दिया, लेकिन 43 निजी स्कूलों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है। इसके चलते शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों की सुस्त कार्यप्रणाली पर अब कड़ा एक्शन लेने का मन बना लिया है। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा चलाई जा रही है इस योजना को स्टार्ट अप कार्यक्रम के साथ जोड़ा गया है। नवीनतम विचारों को विभिन्न समाधान में परिवर्तित करने के लिए यह योजना बहुत लाभकारी है। भारत सरकार द्वारा इंस्पायर अवार्ड्स मानक कार्यक्रम के तहत दस लाख विचारों के आवेदन का लक्ष्य रखा गया है। स्कूलों द्वारा भेजे गए विद्यार्थियों के विचारों को डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग एवं एनआईएफ नई दिल्ली द्वारा चयन किया जाएगा और दस हजार रुपए की राशि बच्चों के बैंक खाते में सीधे डाली जाएगी। चयनित विचार को मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए भारत के उच्च संस्थानों द्वारा सहायता की जाएगी। नेशनल स्तर पर चयन होने पर बच्चे के मॉडल को स्टार्टअप इंडिया के साथ जोड़ा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App