ठियोग में सेब ढुलाई पुराने रेट पर

By: Aug 6th, 2018 12:05 am

ठियोग —इस साल किसानों-बागबानों पर पड़ी मौसम की मार को देखते हुए सेब ढुलाई के रेट में किसी प्रकार की बढ़ौतरी नहीं की है, जो रेट पिछले साल थे उसी रेट में ही ट्रक आपरेटरों को सेब ढोना होगा। ठियोग और कोटखाई के विभिन्न क्षेत्रों से माल ढुलाई को लेकर सेब ढुलाई की दरें वहीं रहेगी। प्रशासन ने तय भाड़ा के तहत ही माल ढुलाई के निर्देश ट्रक यूनियन व पिकअप यूनियन को दिए हैं।  एसडीएम ठियोग एमडी शर्मा ने बताया कि ठियोग के अलग-अलग क्षेत्रों से भाड़ा की दरें वहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि यह दरें ठियोग से दिल्ली-आजादपुर-मंडी के लिए तय की जाती है। तय की गई दरों में शिलारू से 68 रूपए, मानण से 65 रूपए, मतियाना से 63 रुपए, क्यारा से 66 रुपए, जिममूनाला से 68 रुपए, नागजुब्बड़ से 66 रुपए, भराणा से 66 रुपए, कराणा से 65 रुपए, गढ़ाकुफर से 65 रुपए, कोहीनाल से 65 रुपए, बनारघाटी से 64 रुपए, माहोग से 63 रुपए, केलवी से 64 रुपए, बढू से 65 रुपए, धर्मपुर से 68 रुपए, क्यारटू से 68 रुपए, संधू से 62 रुपए, सरीवन से 62 रुपए, ठियोग से 61 रुपए, जैस से 62 रुपए, छैला से 63 रुपए, बगैण से 64 रुपए, शलौआ से 64 रुपए, घूंड के लिए 68 रुपए का रेट तय किया गया है।  क्यार से 64, खल्टूनाला से 66, माहौरी व क्यारू से 66, गुठाण से 69, षरमला से 73, सैंज से देहा 69, माईपुल से 65, बलग से 66, बासाधार से 72, भेखलटी से 61, फागू से 59, चियोग से 61, धरेच से 61, सतोग से 63, नहौल से 68, टियाली से 62, धमांदरी से 63, सरोग से 61, बडोग से 62 रुपए के रेट तय किए गए हैं। डोबा से 63, हुल्ली से 64, गुम्मा से 65, कोकूनाला से 65, कलबोग से 69, खल्टूनाला से 66, महासू से 64, प्रेमनगर से 66, थरोला से 69, आर्दशनगर से 69, कोटखाई से 66, चनैर से 66, देहा से 69, देवठी से 69, घोड़ना से 68, हिमरी से 68, रामनगर से 66, चैथला से 69 भाड़ा तय हुआ है।  उन्होंने बताया कि रेट लिस्ट के आधार पर सेब का ढुलान करना होगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी को सूचित किया जा चुका है और तय भाडे़ से उपर यदि कोई भाड़ा बागबानों से लेते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ठियोग एमडी शर्मा ने बताया कि ठियोग में सेब ढुलान के लिए डिमांड के हिसाब से ट्रकों की व्यवस्था की गई है, जबकि इसके अलावा सेब पिकअप व अन्य छोटे वाहनों में मंडियों तक पहुंच रहा है। बहरहाल तय की गई दरों के मुताबिक प्रशासन ने बागबानों से यह भी आग्रह किया है कि यदि कोई अधिक भाड़ा बागबानों से वसूलता है तो उसकी तुरंत सूचना ठियोग में एसडीएम कार्यालय में 01783-238502 पर दें, जिससे कि प्रशासन ऐेसे लोगों पर कार्रवाई कर सके।

बागबानों से वसूला जाता है अधिक भाड़ा

भले ही प्रशासन की ओर से हर साल सेब ढुलाई का भाड़ा तय किया जाता है, लेकिन बावजूद इसके फिर भी बागबानों से अधिक भाड़ा वसूला जाता है और मनमर्जी के रेट लिए जाते हैं। जिनके उपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले पिकअप मालिक बागबानों से मनमर्जी के रेट वसूलते हैं, जिनके उपर कार्रवाई होनी चाहिए।

पिछले साल पिकअप के रेट किए थे तय

प्रशासन ने पिछले साल पिकअप के रेट भी तय किए थे, जिसमें 10 किलोमीटर की दूरी तक एक रुपए प्रति बाक्स प्रति किलोमीटर जबकि 10 से अधिक किलोमीटर में 75 पैसे प्रति बाक्स प्रति किलोमीटर और आईशर व टाटा 407 के रेट 50 पैसे प्रति बाक्स प्रति किलोमीटर तय हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App