अक्तूबर माह में होगा जनमंच कार्यक्रम

By: Sep 21st, 2018 12:05 am

चंबा —सरकार की पहल घर द्वार जनता की समस्याआंे सुनने के लिए शुरू किया गया जनमंच कार्यक्रम अक्तूबर माह में चुराह घाटी के झझाकोटी मंे होगा। इससे पहले जिला के अन्य क्षेत्रों में चार जनमंच आयोजित किए जा चुके हैं। झझाकोठी में होने वाले जनमंच कार्यक्रम में कृषि मंत्री डा. रामलाल मारकंडा लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त चंबा हेमराज वैरवा ने कहा कि लोग तीन अक्टूबर तक प्री-जनमंच अवधि के दौरान भी अपनी समस्याओं को उनके समाधान के लिए दे सकते हैं। वे अपने अवेदनों को संबंधित पंचायत सचिव को देने के अलावा उपमंडल अधिकारी नागरिक और खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में भी जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में सनवाल,  शलेलाबाड़ी,  देहग्रां,  झज्जा कोठी,  कुठेड़ बुधोड़ा,  थनेई कोठी, हरतवास,  सेईकोठी,  आयल, बणतर के साथ चीह पंचायतों को शामिल किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को क्षेत्र में मौजूद विभिन्न स्कीमों और योजनाओं के निरीक्षण के भी निर्देश दिए गए हैं। जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान विभागों के जिला अधिकारियों की मौजूदगी में सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को हिमाचली प्रमाण पत्र ए अनुसूचित जाति व जनजाति प्रमाण, आय  प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पेंशन योजनाओं  महिला और युवक मंडलों के पंजीकरण,  बीपीएल और आईआरडीपी ऋण  भूमि सुधार और मृदा संरक्षण कार्यों,  महिला, युवक मंडल के पंजीकरण से जुड़ी औपचारिकताओं को भी पूरा किया जाएगा।  कार्यक्रम में इंतकाल दर्ज करने के अलावा जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, नए राशन कार्डों को जारी करने या नवीनीकरण करने जैसे कार्य भी होंगे। राहत प्रदान करने से जुड़े लंबित मामलों के अलावा मौके पर दिए गए आवेदनों पर भी इस कार्यक्रम में विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा और कई कार्यों का निष्पादन इस कार्यक्रम में किया जाएगा, जिससे लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान होगा। जिन समस्याओं का निपटारा मौके पर होना संभव नहीं होगा । उन्हें जनमंच कार्यक्रम के बाद पोस्ट जनमंच की अवधि में पूरा किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App