अफसर अपने विभाग में रखें नजर

By: Sep 14th, 2018 12:01 am

एडीजीपी विजिलेंस ने बैठक के दौरान ईवीओ को दिए निर्देश

 शिमला— विजिलेंस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा. अतुल वर्मा ने विभिन्न विभागों में तैनात एक्स ऑफिशियो विजिलेंस अधिकारी (ईवीओ) से कहा है कि वे अपने-अपने विभागों में टेंडर व अन्य मामलों पर कड़ी नजर रखें। राज्य के विभिन्न विभागों में तैनात विजिलेंस अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा. अतुल वर्मा पुलिस मुख्यालय में एक्स ऑफिशियो विजिलेंस अधिकारियों (ईवीओ) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। एडीजीपी ने विजिलेंस अधिकारियों से भ्रष्टाचार के मामलों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। वह अपने-अपने विभागों में होने वाले वित्तीय कार्यों, टेंडर आवंटन, भर्ती और पदोन्नति सहित अन्य मामलों पर विशेष नजर रखें,  ताकि किसी भी तरह का भ्रष्टाचार न हो। अधिकारियों से कहा गया कि यदि उनके विभाग से जुड़े किसी मामले की कोई एजेंसी जांच कर रही है तो अधिकारी इसके लिए लाइजन अफसर के तौर पर काम करें। इससे इन मामले की जांच में गति मिलेगी।  देखने में आया है कि कई बार विभाग जांच एजेसियों को केसों की तफशीश में सहयोग नहीं करते है, इससे इन केसों की जांच समय पर पूरी नहीं हो पाता। बता दें कि राज्य के सभी सरकारी विभागों में ईवीओ तैनात किए जाने है। ऐसे में विजिलेंस सभी विभागों को पत्र लिख इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाने को कहा है। इससे  विभागीय स्तर पर होने वाले भ्रष्टाचार का समय पर ही पता चल सकेगा। विभिन्न विभागों के विजलेंस अधिकारियों के साथ विजिलेंस की दूसरी बैठक थी। इस इस बैठक में स्टेट विजिलेंस के आईजी जेपी सिंह सहित विभिन्न विभागों के करीब 30 अधिकारी शामिल हुए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App