अब खेल-खेल में पढ़ना सीखेंगे बच्‍चे

By: Sep 23rd, 2018 12:10 am

बिलासपुर —शिक्षा विभाग ने प्राइमरी स्कूलों में अक्तूबर माह से शुरू होने जा रही नर्सरी कक्षाओं को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इन कक्षाओं में नौनिहालों में खेल-खेल में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा की जाएगी। नर्सरी कक्षाएं पढ़ाने के लिए चयनित अध्यापकों को मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसी कड़ी में सदर शिक्षा खंड के अध्यापकों के लिए प्राइमरी स्कूल रौड़ा में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को संपन्न हो गई। कार्यशाला में प्रतिभागी शिक्षकों को नर्सरी में नौनिहालों को पढ़ाने के गुर सिखाने के साथ ही टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटीरियल) भी तैयार करवाया गया। प्रदेश सरकार आगामी अक्तूबर माह से हिमाचल के 3391 प्राइमरी स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं शुरू करने जा रही है। इसका उद्देश्य यह है कि प्राइमरी की पढ़ाई शुरू होने से पहले नौनिहालों को उठने-बैठने अथवा बोलचाल का सलीका सिखाने के साथ ही उनमें पढ़ने के प्रति रुचि भी पैदा की जा सके। इसके लिए कई रोचक तरीके अपनाए जाएंगे। खेल-खेल में ही उन्हें क, ख, ग, अथवा ए, बी, सी और गिनती आदि का ज्ञान दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें पढ़ाने के लिए पोस्टर जैसी अन्य रुचिकर सामग्री भी प्रयोग में लाई जाएगी। इसके लिए अध्यापकों का चयन कर उन्हें बाकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके लिए प्रत्येक जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं। नर्सरी कक्षाओं की पढ़ाई के लिए बिलासपुर जिला के 297 प्राइमरी स्कूल चयनित किए गए हैं, जिनमें से 67 स्कूल सदर शिक्षा खंड के हैं। बीआरसीसी राजेश गर्ग ने बताया कि सदर शिक्षा खंड के चयनित स्कूलों में नर्सरी की पढ़ाई करवाने के लिए चयनित अध्यापकों को ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से प्राइमरी स्कूल रौड़ा में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला शनिवार को संपन्न हो गई। इसमें अनिलए राजेश व अंकिता ने प्रतिभागी अध्यापकों को नर्सरी के नौनिहालों को खेल-खेल में अथवा अन्य रोचक तरीकों से पढ़ाने के गुर सिखाए। टीएलएम बनाने का प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें बच्चों की एडमिशन के लिए सामग्री, पोस्टर व अन्य स्टेशनरी भी प्रदान की गई। कार्यशाला के समापन पर पार्षद चमन गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्हांेने कहा कि नर्सरी कक्षाएं शुरू करने का सरकार का फैसला बेहद सराहनीय है। इससे सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ने के साथ ही शिक्षा में गुणात्मक सुधार भी आएगा। उन्होंने अध्यापकों से प्रदेश सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए ईमानदारी से प्रयास करने का आह्वान किया। इस मौके पर डाइट के उपसमन्वयक सुशील गुप्ता तथा एनजीओ प्रथम की अंकिता शर्मा आदि भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App