अब झाझा जाएंगे साहित्यकार

By: Sep 1st, 2018 12:05 am

शिमला के बीसीएस चौक पर संडे को जुटेंगे, 9:30 पर शुरू होगी यात्रा

शिमला  – बाबा भलखू रेल स्मृति साहित्य संवाद के सफल आयोजन के बाद अब लेखक उनके गांव झाझा (चायल) की साहित्यक यात्रा दो सितंबर को करेंगे। यह यात्रा दो सितंबर को होगी। सभी लेखक न्यू शिमला बीसीएस चौक पर रविवार सुबह नौ बजे एकत्रित होंगे जहां से यात्रा 9.30 बजे शुरू होगी। इस यात्रा में 16 लेखक शामिल होंगे। इस यात्रा का पहला पड़ाव शिमला से 18 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक जुनगा गांव होगा जहां ग्राम पंचायत और अन्य ग्रामीणों के साथ पहली साहित्यिक गोष्ठी होगी जिसका आयोजन ग्राम पंचायत प्रधान अंजना सेन, उपप्रधान मदन लाल शर्मा और उनके सहयोगी करेंगे। इस गोष्ठी का आकर्षण ग्रामीण लोगों के साथ कवि गोष्ठी होगी। यह जानकारी हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच के अध्यक्ष और लेखक एस आर हरनोट ने शुक्रवार को शिमला में दी। एसआर हरनोट ने बताया कि इस यात्रा का दूसरा और महत्वपूर्ण चरण बाबा भलखू के गांव झाझा की यात्रा होगी, जो जुन्गा से 23 किलोमीटर और चायल से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस यात्रा के सहयोगी स्थानीय निवासी वरिष्ठ लेखक, रंगकर्मी और शिमला आकाशवाणी के पूर्व एनाउंसर बीआर मेहता और एकांत होटल के मालिक देवेंदर वर्मा रहेंगे। झाझा गांव में लेखक बाबा भलखू का पुस्तैनी मकान देखेंगे और उनके परिवार तथा ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। लेखक चायल बाजार में बाबा भलखू पार्क का भ्रमण भी करेंगे। लेखकों की यह यात्रा वाया कुफरी शिमला लौटेगी। इस यात्रा में लेखक विनोद प्रकाश गुप्ता, सुदर्शन वशिष्ट, एस आर हरनोट, सतीश रतन, कुलराजीव पंत, आत्मा रंजन, गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय, दिनेश शर्मा, सीताराम शर्मा, कौशल मुंगटा, उमा ठाकुर, कल्पना गान्गटा, शांति स्वरुप शर्मा, मोनिका छट्टू, धनंजय, सुमन और नरेश देयोग शामिल होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App