अमृतसर-जालंधर में 500 करोड़ का घोटाला

By: Sep 28th, 2018 12:02 am

नवजोत सिद्धू का खुलासा; इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

जालंधर – स्थानीय सरकार, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया। श्री सिद्धू ने कहा कि विभाग की ओर से आयोजित लेखापरीक्षा ने पिछले दस वर्षों के दौरान अमृतसर और जालंधर में नागरिक निकायों में 500 करोड़ रुपए की विसंगतियों का पता चला है। उन्होंने कहा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में औचक निरीक्षक करने के बाद स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए श्री सिद्धू ने कहा कि अमृतसर के लेखा परीक्षा में 225 करोड़ रुपए की अनियमितताओं का पता चला है, जबकि जालंधर में 250 करोड़ रुपए से ज्यादा विसंगतियों का पता चला है, जिसमें स्थानीय रूप से विस्थापित व्यक्तियों (एलडीपी) की 120 फाइलें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा गठबंधन के शासन के पिछले दस वर्षों के दौरान नगर निगमों और सुधार ट्रस्ट समेत इन नागरिक निकायों को भ्रष्टाचार की खोह में बदल दिया गया है। मंत्री ने कहा कि नागरिक निकाय अभी भी 500 साल पुरानी एकल प्रविष्टि प्रणाली का पालन कर रहे हैं, जिसे लगभग 450 साल पहले पश्चिमी देशों ने छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि मानदंडों के पूर्ण उल्लंघन करते हुए निकाय विभाग ने कोई दैनिक, साप्ताहिक और मासिक नकद पुस्तकें नहीं रखी गई हैं। श्री सिद्धू ने कहा कि इन शहरों में प्रमुख संपत्तियों को या तो अतिक्रमण करने की अनुमति दी गई है या बिना किसी उचित समझौते के कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए पट्टे पर दिया गया है। श्री सिद्धू ने कहा कि सबसे बड़ी धोखाधड़ी समृद्ध लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा सीमांकन की गलत व्याख्या है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App