अरिहंत स्कूल के 21 शिक्षकों को सम्मान

By: Sep 6th, 2018 12:07 am

नाहन  – भारतीय संस्कृति मे गुरु का स्थान सर्वोपरि है तथा बदलते परिवेश में गुरु-शिष्य परंपरा आज भी कायम  है  और शिक्षकों को भी इस परंपरा का निर्वहन कर्त्तव्य निष्ठा व निःस्वार्थ भाव से करना चाहिए । यह उदगार विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने बुधवार को नाहन के समीप अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जन समूह पर संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इससे पहले उन्होने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया । उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाऐं प्रदान करने वाले 21 शिक्षकों को सम्मानित किया । डा. बिंदल ने कहा कि शिक्षक दिवस हमारे देश के उस महान विभूति, शिक्षाविद, दार्शनिक, विचारक और महान वक्ता स्व. डा. सर्वपल्लवी राधाकृष्णन, जो देश के दूसरे राष्ट्रपति भी रहे हैए के जन्मदिवस पर आयोजित किया जाता है जिनका शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान रहा है । उन्होंने कहा कि डा. राधाकृष्णन का मानना था कि यदि सही परिप्रेक्ष्य में बच्चों को शिक्षा देकर सुसंस्कारति बनाया जाए तो समाज में फैली अनेक समाजिक बुराइयों का स्वतः ही उन्मूलन संभव हैं। इस अवसर पर डा. बिंदल को माता पद्मावती एजुकेशन सोसायटी के अघ्यक्ष अनिल जैन द्वारा शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इससे पहले माता पद्मावती एजुकेशन सोसायटी के महासचिव सचिन जैन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और अरिहंत स्कूल की उपलब्धियों के बारे विस्तृत जानकारी दी । इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी मधु बिंदल, रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष बलदेव राज कक्कड़, हितैषी सस्था नाहन के अध्यक्ष अमर सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर अरिहंत स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तत करके शिक्षक दिवस को आकर्षक बनाया गया ।

कार्यक्रम में इन्हें मिला सम्मान

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले 21 अध्यापकों को इस अवसर पर सम्मानित किया, जिसमें वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागथन के शिक्षक विनोद कुमार, गलाणाघाट की कमलेश कुमारी,नौहराधार की मधुबाला पुंडीर, प्रधानाचार्य रोहित वर्मा, सीनीयर सेकेंडरी स्कूल बाल नाहन के सत्यपाल चौहानए एवीएन स्कूल की अध्यापिका लक्ष्मी रावत, सीसे सरांह के अरुण कुमार, ददाहू के दिनेश कुमार, पांवटा के राकेश बंसल, कॉर्मेल स्कूल की रोज डिसूजा, जरवा जनेली स्कूल के केदार सिंह, आर्मी स्कूल के शिक्षक देस राज, बांदली ढाढस स्कूल के रमेश चंद नेगी, मोगीनंद स्कूल की सलमा बानो, सुरला स्कूल के अयूब खान, सतौन स्कूल के तिलकराज, निहोग स्कूल के विवेक कौशिक, हलां के जगतराम, सेवानिवृत्त बीओ प्रेमलता, विक्रमबाग स्कूल के उमेश मदहोश और बनाह की सेर स्कूल के सुरेंद्र कुमार को पुरस्कृत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App