अर्की में ‘मुस्कुराने की वजह तुम हो’

By: Sep 20th, 2018 12:05 am

अर्की –उपमंडल के ऐतिहासिक दो दिवसीय सायरोत्सव मेले की सांस्कृतिक संध्या के साथ संपन्न हुआ। संध्या में बाहर से आए कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों ने भी खूब रंग जमाया । कार्यक्रम का आगाज स्थानीय कलाकार मास्टर लक्की ने सूफी गीतों  से किया । उन्होंने अपने गीतों से लोगों का भरपूर मंनोरंजन किया । लक्की ने मुस्कुराने की वजह तुम हो, मेरे रश्के कमर जैसे गीतों की प्रस्तुति दीं । इसके बाद उपमंडल के उभरते  नन्हें कलाकार मास्टर यशराज शर्मा ने अपने गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। यश ने पंजाबी गीत हो लाल मेरी  पत रखियो सदा झूले लालन, छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाई के तथा पहाड़ी गीत काटी लैणी  कुकड़ी रे जैसे गीत प्रस्तुत कर संध्या में आए दर्शकों  का भरपूर मनोरंजन किया । इसके बाद टीवी कलाकार केके भारद्वाज ने मंच संभाला । उन्होंने पहाड़ी गीत गोरी, भुली मत जांदी मेरा प्यार तथा पंजाबी गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाह वाही लूटी । इस दौरान मंच पर सजे रुद्राक्ष बैंड ने मधुर धुनें सुना कर लोगों का खूब मनोरंजन किया । इसके पश्चात सारे गामा पा  फेम योगेश मुकुल ने मंच संभाला । लोगों ने सीटियों बजाकर उनका स्वागत किया । मुकुल ने मैं तेनू समझावां  कीए  दिल दिया गल्लां, खामोशियां तथा जिया ना जाए जैसे गीतों को सुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया तथा हेमंत शर्मा ने भी  पहाड़ी गीत सुनाकर  लोगों का खूब मनोरंजन किया । इसके बाद स्टार नाइट के प्रमुख कलाकार शिव  जोत  ने मंच संभाला । उन्होंने तेरी मेरी टुट जूए तेरे पल्ले पडे़या, इक मेरे थल्ले फोड़ेया तथा अज  कित्थे चली मोरनी बणके आदि गीत सुनाए। उनके प्रसिद्ध गीत प्लाजो पाके जैसे गीतों पर लोग खूब झूमते नजर आए । सायर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का लोगों ने खूब आनंद उठाया । दो दिवसीय मेले में पुलिस और प्रशासन की  व्यवस्था अच्छी नजर आई तथा पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखी। इससे पूर्व मेला कमेटी द्वारा संध्या के मुख्यातिथि एसपी सोलन मधुसूदन को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर एसडीएम अर्की छवि नांटा, डीएसपी डा.अमित शर्मा,पार्षद आशा परिहार, वीना ठाकुर,रमेश ठाकुर व सोनू सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App