अवैध खनन पर ठोंका 60 हजार जुर्माना

By: Sep 6th, 2018 12:05 am

शिलाई – वन विभाग शिलाई द्वारा खनन माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है । बीते दो दिनों में वन विभाग ने खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनसे 60 जुर्माना वसूल किया है वन विभाग सिलाई में  अवैध  खनन  पर  अवैध खनन कर्य  पर कार्रवाई करते हुए बीते दो दिनों में अवैध खनन के तीन मामलों में कार्रवाई करते हुए 60447 रुपए जुर्मना वसूला इन तीन अलग.अलग मामलों में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है । अवैध खनन तथा आरक्षित वन भूमि पर मलवा डंपिंग करने के मामले में यह जुर्माना वसूल किया है, माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद वन परिक्षेत्र शिलाई के वन अधिकारियों ने मीनस तथा टोंस नदी के संगम पर अवैध खनन करने वालों से 43447 रुपए ,रोहनाट के भंगाल खड्ड में मलबा फेंकने पर 10000 रुपए तथा लोझा मानल मे अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 5000 जुर्माना वसूल किया है, वन परिक्षेत्र शिलाई के वन खंड अधिकारी विद्यासागर ने  बताया कि मिनस में कुछ लोग अवैध खनन कर रेता तथा बजरी के खनन करते हुए पकड़े गए पांच लोगों से 45447 जुर्माना वसूला, जबकि रोहनाट  में आरक्षित वन भूमि पर  मलबा डंपिंग करते हुए दो लोगों से 10000 वसूल जुर्माना वसूल किया गया । इसके अतिरिक्त लोजा मानल में अवैध खनन कर ते हुए एक व्यक्ति से 5000 जुर्माना वसूला, वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है । वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन के मामले में किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App