अश्विन रेसिंग के हीरो

By: Sep 3rd, 2018 12:04 am

कोयंबटूर – चेन्नई के अश्विन दत्ता जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप के दूसरे राउंड के अंतिम दिन रविवार को हीरो साबित हुए। अश्विन ने यूरो जेके 18 कटेगरी में अपना वर्चस्व स्थापित करते हुए बाकी चालकों पर बढ़त हासिल कर ली। चेन्नई के विष्णु प्रसाद और जोसफ मैथ्यूज ने क्रमशः एलजीबी 4 और जिक्सर कैटेगरी में वर्चस्व कायम रखा, जबकि 14 वर्षीय तिजिल राव ने अपने जीवन की पहली रेस जीतते हुए वाहवाही बटोरी। आइजोल के जेरोम वानलालरेंगपुइया ने रेड बुल रोड टू रूकीज कैटेगरी में सबसे तेज समय निकालते हुए स्पेन होने वाले रेड बुल मोटोजीपी रूकीज कप क्वालिफायर्स के लिए टिकट हासिल किया। जेरोम ने 32 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि पीसी एंडी लालमंगैहसंगा ने दूसरी रेस अपने नाम की। यूरो जेके रेस को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक कारी मोटर स्पीडवे पहुंचे। अश्विन दत्ता, नयन चटर्जी और कार्तिक थरानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इनका मनोरंजन किया और इन सबके बीच चैम्पियनशिप लीडरबोर्ड के लिए हुई प्रतिस्पर्धा काफी रोमांचक रही। अंतिम रेस से पहले अश्विन के खाते में 43 अंक थे। अश्विन ने हालांकि इन सबसे आगे निकलते हुए सुबह की रेस जीती और फिर दूसरी रेस में दूसरा स्थान हासिल किया। अब अश्विन के बाकी दोनों रेसरों से क्रमशः एक तथा दो अंक अधिक है। अश्विन के कुल 50 अंक हो गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App