आईपीएच का सब-डिवीजन देगा राहत

By: Sep 26th, 2018 12:05 am

गगरेट —प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा विधानसभा क्षेत्र गगरेट के दौलतपुर चौक में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग का उपमंडल कार्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही विधायक राजेश ठाकुर के खाते में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग का गगरेट उपमंडल जिले में सबसे बड़ा उपमंडल था। जिसके अंतर्गत 47 पेयजल योजनाओं व 180 सिंचाई योजनाओं के रखरखाव का जिम्मा था। नए उपमंडल कार्यालय खुल जाने से विधानसभा क्षेत्र गगरेट की जनता को और भी बेहतर तरीके से इन योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। प्रदेश में जयराम सरकार के गठन के बाद पहली बार विधानसभा क्षेत्र गगरेट के एकदिवसीय प्रवास पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष विधायक राजेश ठाकुर ने दौलतपुर चौक में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग का उपमंडल कार्यालय खोलने का प्रस्ताव बड़े ही प्रभावी तरीके से रखा था और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करने से पीछे नहीं हटे। उनकी इस घोषणा से जनता में भी खुशी की लहर थी लेकिन लंबे समय से इस घोषणा को मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृति प्रदान न हो पाने से जनता थोड़ी हताश थी। अब सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के विधानसभा क्षेत्र गगरेट में दो उपमंडल कार्यालय होंगे। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के गगरेट उपमंडल के अंतर्गत गगरेट, बड़ोह व कुठेड़ा जसवालां सेक्शन होंगे जबकि दौलतपुर चौक उपमंडल के तहत एक नए सेक्शन का सृजन किया गया है और यहां डंगोह, भंजाल व दौलतपुर चौक सेक्शन होंगे। दोनों उपमंडल कार्यालयों के हिस्से अब आधी-आधी पेयजल व सिंचाई योजनाएं आएंगी और विभाग आम जनता तक अब बेहतरीन तरीके से अपनी सेवाएं पहुंचाने में सक्षम होगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष पंडित राम मूर्ति शर्मा, महासचिव संदेश डोगरा, नरेश जसवाल, निर्भय सिंह जसवाल, वीरेंद्र सिंह, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डा. श्याम वर्मा, मीडिया प्रभारी राकेश जसवाल, उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, प्रोमिला ठाकुर, सतपाल सिंह, एडवोकेट नरेंद्र परमार, जिला सचिव मंजीत पटियाल सहित कई भाजपा नेताओं ने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व विधायक राजेश ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने दावा किया कि आईपीएच का नया उपमंडल क्षेत्र में समृद्धि के नए द्वार खोलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App