आग लग जाए तो कौन बुझाए

By: Sep 1st, 2018 12:05 am

भोरंज  – भोरंज उपमंडल में मांग के बावजूद भी अग्निशमन विभाग का उपकार्यालय नहीं खुल पाया है। पंद्रह साल से की जा रही इस मांग को न तो कांग्रेस और न ही भाजपा पूरा कर पाई है। इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश और गहरा होता जा रहा है। भोरंज उपमंडल के तहत करीब तीन दर्जन पंचायतों में कहीं आग लग जाने पर 30 किलोमीटर दूर अग्निशमन केंद्र हमीरपुर से फायर टेंडर बुलाने पड़ते हैं। इन गाडि़यों को मौके पर पहुंचने में काफी समय लग जाता है। इस कारण आग से सब राख हो जाता है। अगर भोरंज में अग्निशमन केंद्र खुल जाए, तो क्षेत्र में अग्निकांड से होने वाले नुकसान को काफी कम किया जा सकता है। इस कारण क्षेत्र के लोग कई वर्षों से यहां केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि हर वर्ष दर्जनों गोशालाएं, आशियाने और जंगल तबाह होकर आग की भेंट चढ़ते हैं और करोड़ों के नुकसान के बावजूद भी किसी की आंखें नहीं खुल रही हैं। लोगों का कहना है कि उपमंडल में भूमि की कोई समस्या नहीं है।  िगौरतलब है कि भोरंज उपमंडल में 33 पंचायतें हैं। इनमें अमरोह, भुक्कड़, ककड़, हनोह, डाडु, पपलाह आदि पंचायतों में यदि आगजनी की घटना हो तो यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी 30 से 40 किलोमीटर का सफर तय कर घटना स्थल पर पहुंचती है, तब तक सब राख हो जाता है। लोगों में पंचायत प्रधान जाहु राजू, मुंडखर प्रधान प्रकाश चंद, भलवाणी के प्रधान संजीव आंगरिया, बाहंवीं के उपप्रधान राकेश कुमार, धमरोल पंचायत प्रधान विजय कुमार, कड़ोहता संतोष धीमान, उपप्रधान वीरेंद्र डोगरा, भौंखर प्रधान रणजीत सिंह, झरलोग प्रधान नरेश ठाकुर, उपप्रधान प्रकाश राणा, खरवाड़ प्रधान मदन कौशल, पूर्व प्रधान पपलाह धर्मदास, कक्कड़ पंचायत के उपप्रधान जय सिंह व ग्रामीण जगदीश चंद, कश्मीर चंद, वीरी सिंह, रमेश चंद, सम्मी, सलोचना देवी, तृश्ला, सुनीता देवी, सुशीला देवी, सरोज कुमारी, केहर सिंह, विपिन कुमार, बबीता कुमारी, दीना नाथ, वंशी राम, ज्ञान चंद, दुनी चंद, धनी राम, मीरां देवी, रीना देवी, रक्षा देवी, चंद्र रेखा, कमला देवी, पिंकी देवी, पूर्व प्रधान एवं महिला मंडल अध्यक्ष खरबाड़ जमना देवी, उपप्रधान जसवीर कौर, रसील सिंह, रूलिया राम, चंपा देवी, रोशन लाल, रेशमा देवी, कौशल्या देवी व कमला ने मांग की है कि भोरंज में प्राथमिकता के आधार पर अग्निशमन केंद्र खोला जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App