आटया-पाटया में बिलासपुर के 18 खिलाड़ी 

By: Sep 20th, 2018 12:05 am

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित, खिलाडि़यों को किया सम्मानित

स्वारघाट- आटया-पाटया की राष्ट्रीयस्तर की प्रतियोगिताओं के लिए हिमाचल की अंडर-19 व अंडर-14 टीमों में जिला बिलासपुर के 18 खिलाडि़यों का चयन हुआ है। जिला बिलासपुर के अंडर-14 आटया-पाटया की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कांगड़ा जिला के पालमपुर में होगी जबकि अंडर-19 प्रतियोगिता तमिलनाडु में होगी। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिमाचल की अंडर-14 टीम में जिला बिलासपुर के चार लड़कों व चार लड़कियों कुल आठ और अंडर-19 टीम के लिए बिलासपुर के पांच लड़कों व पांच लड़कियों यानी कुल दस खिलाडियों का चयन हुआ है। हमीरपुर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से विजेता रही जिला बिलासपुर की टीमों व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को सम्मानित करने के लिए मंगलवार को स्वारघाट स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आटया-पाटया एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में प्रदेश एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कृष्ण लाल चंदेल, प्रदेश महामंत्री अनिल सोंखला, प्रेस सचिव जितेंद्र राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह ठाकुर की अगुवाई में पदाधिकारियों व जिला बिलासपुर की टीमों ने प्रदेशाध्यक्ष का स्वारघाट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष द्वारा मुख्यातिथि देवेंद्र राणा को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्यातिथि देवेंद्र राणा ने जिला बिलासपुर की अंडर-19 ब्वायज, अंडर-19 गर्ल्ज, अंडर-14 गर्ल्स टीमों को संयुक्त रूप से विजेता रहने तथा मार्च पास्ट में विजेता रही बिलासपुर की  टीमों  को ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त हिमाचल की अंडर-19 व अंडर-14 टीमों में खेलने के चयनित हुए जिला बिलासपुर 18 खिलाडि़यों को भी सम्मानित किया और उन्हें राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता में भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखने के लिए कहा। समारोह के अंत में मुख्यातिथि द्वारा रैफरियों व कोच को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि देवेंद्र राणा ने बताया कि अंडर-14 राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता कांगड़ा जिला के पालमपुर में 27 से 29 सितंबर को आयोजित होगी जिसकी तैयारियां जोरशोर से चली हुई हैं, जबकि अंडर-19 प्रतियोगिता तमिलनाडु में होंगी। उन्होंने बताया कि पालमपुर में होने वाली अंडर-14 राष्ट्रस्तर की प्रतियोगिता के लिए एसोसिएशन के पास कुल 24 राज्यों से आवेदन आए हैं और 20 राज्यों ने खेलने के लिए सहमति जता दी है। उन्होंने बताया कि इस खेल को ओलंपिक संघ से मान्यता मिल चुकी है। हिमाचल प्रदेश में इन खेलों का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। इस खेलकूद प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी स्वर्ण पदक हासिल करेगा उसे चार परसेंट खेल कोटे के पूरा लाभ मिलेगा। सम्मान समारोह में आटया-पाटया एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर के जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष अशोक पाठक व वीरेंद्र ठाकुर, सचिव रोप लाल पॉल, रैफरी रमेश, श्याम लाल, भगत राम धीमान व चारों टीमों के खिलाड़ी तथा उनके अभिभावक उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App