आनी में जुटेंगे 600 खिलाड़ी

By: Sep 20th, 2018 12:05 am

आनी—उपमंडल मुख्यालय आनी में 22 सितंबर से 24 सितंबर तक प्राथमिक स्कूलों की जिला स्तरीय खेलकूद  प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिला के छह शिक्षा खंडों से लगभग छह सौ छात्र-छात्राएं भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता डीएसएसए कुल्लू के सौजन्य सेआयोजित की जा रही हैं। इस प्रतियोगिता की संगठन सचिव एवं खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शीला नेगी ने बताया कि प्राथमिक स्कूलों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता इस बार आनी ब्लॉक में आयोजित की जा रही है। जो 22 सितंबर से 24 सितंबर तक आयोजित होगी। 22 सितंबर को इस खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरीलाल सागर बतौर मुख्यातिथि के रूप में करेंगे। जबकि 24 सितंबर को प्रतियोगिता का समापन शिक्षा उपनिदेशक कुल्लू प्रारंभिक कुलवंत पठानिया करेंगें। 23 सितंबर की संध्या को आयोजित होने वाली सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाजपा मंडल आनी के अध्यक्ष अमर ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। बीईईओ आनी शीला नेगी ने बताया कि प्रतियोगिताओं में जिला के छह शिक्षा खंडों की स्कूली टीमें शामिल हांेगी, जिनमें कुल्लू-एक, कुल्लू-दो नग्गर, बंजार, निरमंड और आनी ब्लॉक के करीब छः सौ प्रतिभागी छात्र भाग लेंगे। खेलों में वॉलीबाल, रस्साकशी, कबड्डी, बैडमिंटन, ऐथलेटिक्स सहित सभी तरह की खेलें आयोजित की जा रही है। इसके अलावा रात्रि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App