आने वाले सीरियल

By: Sep 30th, 2018 12:06 am

विक्रम बेताल

रहस्यमय गुफाओं के किस्से तो हम कई बार सुनते आए हैं, लेकिन असल बात यह है कि इनमें से बहुत से किस्से बस एक कहानी ही होते हैं, जिन्हें दिलचस्प और रोमांचक जामा पहनाकर परोस दिया जाता है। परिणामस्वरूप लोग उन्हें सच मानकर उन किस्सों और कहानियों पर भरोसा करने लग जाते हैं। फिल्मी कहानियों और बच्चों की स्टोरी बुक्स में भी आपने कई बार उन गुफाओं का जिक्र सुना होगा, जिनके भीतर बेशकीमती खजाना दफन होता है। इनमें से कुछ ऐसी भी हैं,जो इनसान की हर मुराद पूरी करती हैं। हालांकि बैताल पासची के पास कई रोचक कहानियां हैं, लेकिन इस शो को इस तरह से प्रसारित किया जाएगा कि यह एक आम आदमी को आधुनिक जीवन की कई विपत्तियों और परीक्षणों को समझने में मदद करेगा।

 खतरों के खिलाड़ी सीजन 9

‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 9’ कर्लर टीवी पर फिर से वापस आ रहा है। रोहित सेट्ठी को खट्टर के खिलदी होंगे। इस सीरियल में प्रतिभागियों की सूची इस प्रकार है। विकास गुप्ता, रिधिमा पंडित, जैन इमाम, भारती सिंह हर्ष, लिंबबियाया, एली गोनी आदित्य नारायण, जसमीन भसीन, अविका गोर, शमिता शेट्टी,श्रीसंत और पुणित पाठक खतरों के खिलड़ी 2018 के प्रतिभागी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App