आस्था के नाम पर खिलवाड़

By: Sep 1st, 2018 12:05 am

विजय सिंह मनकोटिया, सदवां, नूरपुर

भारतवर्ष विभिन्न धर्मों का देश है। यहां अपनी-अपनी श्रद्धा के आधार पर कई त्योहार मनाए जाते हैं, परंतु हाल ही में कांवडि़यों द्वारा सरेआम हुडदंग मचाना बहुत शर्मनाक बात है। न जाने  लोग क्यों धर्म, संप्रदाय की आड़ लेकर मानवता को शर्मसार करने में लगे हैं। वर्तमान में अधिकतर देखने को मिलता है कि भंडारे सड़कों किनारे व वर्जित स्थलों पर आयोजित कर कानून का उल्लंघन किया जाता है, जिससे दुर्भाग्यवश लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं। इस तरह से सड़क के नियमों को ताक पर रखकर कौन सी भक्ति, श्रद्धा व आस्था है? सरकार को चाहिए कि इस प्रकार के आयोजनों पर कड़ी नजर रखी जाए और जवाबदेही सुनिश्चत की जाए। वहीं यह भी हमारे देश की विडंबना है कि सामाजिक कार्यों जैसे सड़क निर्माण, कुओं, गलियों, बावडि़यों, व सबसे जरूरी गरीबों की सहायता के लिए लोग दान व सहयोग करने से कतराते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App