इंदौरा – मकान गिराने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

By: Sep 30th, 2018 3:11 pm

इंदौरा –थाना इंदौरा के बरोटा गांव में मकान गिराने के मामले में देर रात पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित परिवार मकान गिराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को देर रात तक थाना के बाहर डटे रहे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी में नामजद 6 लोगों किशन, रौणकी राम, स्वर्ण कुमार, मुख्तयार सिंह, महिंद्र सिंह व अश्वनी कुमार को गिरफ्तार किया। एसपी.संतोष पटियाल ने बताया कि पुलिस ने मामले में संलिप्तता पाए जाने पर उक्त लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कारवाई जारी है। बरोटा गांव के युवक ने पड़ोस की लड़की से शादी कर ली थी। जिस पर लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के मकान को गिरा दिया था व उनका सारा सामान भी नष्ट कर दिया था। पीड़ित परिवार ने कहीं छिप कर अपनी जान बचाई थी और डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों पर मामला दर्ज करवाया था। दो दिन बीत जाने व डीएसपी द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश देने के बावजूद जब कोई गिरफ्तारी नहीं हुई तो पीड़ित परिवार व उनके परिजन पुलिस थाना इंदौरा पहुंचे। उनकी मांग थी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे थाना से नहीं जाएंगे और इसी बात को लेकर वे दिनभर थाना के बाहर बैठे रहे तथा शनिवार देर रात 6 लोगों की गिरफ्तारी के बाद ही वहां से गए। ग्राम पंचायत पराल बरोटा के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों का कहना है है कि बिना वजह ही उन पर झूठे केस दर्ज किए गए हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि उन के खिलाफ दर्ज मामले खारिज किए जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App