इलेक्ट्रिक बसों  में सात फर्मोंं ने दिखाई रूचि

By: Sep 19th, 2018 12:05 am

शिमला  – शिमला शहर के लोग जल्द ही इलैक्ट्रानिक बसों में सफर का लुत्फ उठा पाएंगे। प्रदेश पथ परिवहन निगम इसी माह इन बसों की खरीद प्रक्रिया को पूरा करेगा। बसों की खरीद के लिए निगम प्रबंधन द्वारा 15 सितंबर को प्री-बीड बैठक बुलाई गई थी जिसमें नामी कंपनियों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है। अब प्री-बीड किसके नाम हागी इस पर अंतिम निर्णय 25 सितंबर को होगा। जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को इन कंपनियों के साथ बिड डाक्यूमेंट को लेकर चर्चा गई और इलैक्ट्रॉनिक बसों के डिजाइन आदि को लेकर भी बातचीत हुई। परिवहन निगम, केन्द्र सरकार की मदद से शिमला शहर में बेहतरीन इलैक्ट्रॉनिक बसें चलाने की सोच रखता है और शिमला में इस योजना को सफल बनाने के लिए निगम के अधिकारी जुटे हुए हैं। जानकारी के तहत 25 सितंबर तक इन कंपनियों से तकनीकी बिडिंग की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा है और इसके बाद पांच दिनों के भीतर इन कंपनियों को फाइनेंशियल बिडिंग भी करनी होगी। तकनीकी बिडिंग मेें क्वालिफाई करने वाली कंपनियों को फाइनेंशियल बिडिंग में मौका दिया जाएगा। ये बसें सात मीटर लंबाई की होंगी। परिवहन निगम 30 सितंबर तक इस प्रक्रिया को फाइनल कर देगा क्योंकि उसे केन्द्र सरकार ने तय अवधि में इस काम को पूरा करने के लिए कहा है। 30 सितंबर को निगम को केन्द्र सरकार को इस संबंध मेें जानकारी देनी है कि उनके लिए इलैक्ट्रॉनिक बसों की खरीद कौन सी कंपनी करेगी। सप्लायर सोर्स का चयन कर केन्द्र सरकार को जानकारी देनी आवश्यक है। बताते हैं कि इससे पहले टैक्सियों के चयन को लेकर परिवहन निगम देरी कर चुका है जिसकी खरीद में करीब डेढ़ साल का समय लग गया था। ऐसे में अब परिवहन निगम इन इलैक्ट्रॉनिक बसों की खरीद में देरी नहीं करना चाहता। उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय में ही शिमला में इलैक्ट्रॉनिक बसें शहर की सड़कों पर फर्राटे भरेगी जिसमें घूमने का आनंद यहां के लोग उठा सकेंगे।

50 की खरीद को मिली मंजूरी

शिमला शहर के लिए 50 इलैट्रानिक बसों की खरीद को मंजूरी मिली है। शिमला में पहले ही इलैक्ट्रानिक टैक्सियां चल रही हैं। बसें चलने के बाद जनता को शहर में प्रदूषण मुक्त परिवहन सुविधा मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App