इस बार चार दिन तक चलेगा सायर मेला

By: Sep 3rd, 2018 12:05 am

जुखाला —जुखाला में सायर पर्व पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सायर मेला समिति की रविवार को मेला ग्राउंड में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर ने की। बैठक में मेले के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि इस तीन दिवसीय मेले को बढ़ाकर इस बार चार दिवसीय किया जाए। मेला समिति के अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस बार आयोजित होने वाले सायर मेले को चार दिवसीय कर दिया गया है, जिसमे चार रंगारंग सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा, जबकि मेले के चारों दिन स्थानीय महिला मंडलों, स्कूलों, कालेजों व डाइट के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा मेले में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएगी। मेले में किसानों बागबानों तथा पशुपालकों के उत्पादों की प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी, जिसमें उन्नत किसान, बागबान तथा पशुपालकों का चयन करके उन्हें नकद इनाम के साथ सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा इस जिला स्तरीय मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले के सफल आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों से भी मेला समिति ने सुझाव मांगे हैं, ताकि मेले का संचालन सफल तरीके से किया जा सके। मेला समिति के अध्यक्ष ने अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस बार जिला स्तरीय सायर मेले का आगाज 17 सितंबर को जाएगा, जबकि मेले का समापन 20 सितंबर को होगा। मेले के सफल आयोजन के लिए उपसमितियों का गठन किया जाएगा, जिसके लिए बुधवार को मेला ग्राउंड में दोबारा से बैठक रखकर इन उपसमितियों का गठन किया जाएगा। इस बैठक में मेला समिति के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App