इस बार दो हजार दिवाली गिफ्ट

By: Sep 17th, 2018 12:01 am

वन विकास निगम प्रबंधन बिरोजा फैक्टरी कर्मियों को देगा उपहार

बिलासपुर – हिमाचल प्रदेश की दोनों बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरियों बिलासपुर और नाहन के लगभग दो सौ कर्मचारियों को इस बार दिवाली पर्व पर उपहार 2000 रुपए मिलेगा। इस उपहार में वन विकास निगम ने 500 रुपए की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। साथ ही सेफ्टी जूत्तों के 1215 रुपए साल में एक सैलरी के साथ मिलेंगे, जबकि निगम में कार्यरत दोनों फैक्टरियों के कर्मचारियों को 2012 से बढ़ा हुआ ग्रेड-पे भी जल्द जारी होगा। यही नहीं, तीन साल का सेवाकाल पूरा करने वाले अनुबंध कर्मियों व पांच साल का सेवाकाल पूरा करने वाले दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने का मामला निदेशक मंडल की मीटिंग में स्वीकृति के लिए जाएगा। यह आश्वासन वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डीडी स्याल ने गत शनिवार को शिमला में मुलाकात के दौरान हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को दिया है। मीटिंग में कार्यकारी अधिकारी केहर सिंह ठाकुर, मेजर एडमिन मधु नेगी व मंडलीय प्रबंधक हैडक्वार्टर के अलावा बिलासपुर फैक्टरी से प्रधान बाबूराम चौधरी, वरिष्ठ उपप्रधान प्यार सिंह, सहसचिव भोलादत्त, नाहन फैक्टरी की ओर से उपप्रधान बलबीर सिंह चौहान, संगठन मंत्री बलदेव राणा और सदस्य प्रदीप शर्मा के अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री ठाकुर दास इत्यादि शामिल हुए। महासंघ के सहसचिव एवं बिलासपुर फैक्टरी वर्कर यूनियन के अध्यक्ष बाबूराम चौधरी ने बताया कि एमडी ने आश्वस्त किया कि सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए इन्हें समयवद्ध पूरा कर दिया जाएगा। आश्वासन दिया गया कि निगम में किसी भी श्रेणी का कोई पद समाप्त नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App