उप्पल न्यूरो अस्पताल में फिजियोथैरेपी कैंप

By: Sep 9th, 2018 12:01 am

अमृतसर– उप्पल न्यूरो अस्पताल, अमृतसर द्वारा  शनिवार को विश्व  फिजियोथैरेपी दिवस  के  मोके पर  रानी का बाग स्थित उप्पल न्यूरो  हास्पिटल में  डा. अशोक उप्पल एवं डा. सलिल उप्पल की देख रेख में फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन किया गया। डा. सलिल उप्पल ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कैंप में उप्पल न्यूरो हास्पिटल के माहिर फिजियोथैरेपीस्ट  की टीम  डा. दीपिंदर कौर, डा. खशबू, डा. राजबीर कौर, भरत शर्मा, शरनजीत कौर ने अधरंग से पीडि़त मरीजों  को स्ट्रोक रिहेबिलिटेशन एक्सरसाइज के साथ-साथ चक्कर आने की समस्या, गर्दन का  दर्द सर्वाइकल, कमर एवं घुटनो की दर्द, कमर, कोहनी, घुटनों,  मांसपेशियों, पुरानी चोट का दर्द, जोड़ों की जकडन, गठिया रोग, कंधे का जाम होना, मुंह का टेढापन, सुन्नपन्न, वृद्धावस्था की बीमारियों से संबधित रोगों का उपचार किया गया। उन्होंने कहा की यहां तक कि कुछ रोगों में सिर्फ फिजियोथैरेपी के द्वारा ही लाभ मिल सकता है। डा. अशोक उप्पल ने बताया की  इस चिकित्सा पद्धति;  फिजियोथैरेपी के द्वारा बिना दवाइयों के विशेष  शारीरिक व्यायामों द्वारा कई गंभीर रोगों का इलाज किया जा सकता है और रोगी को कुछ ही हफ्तों में लाभ मिलना प्रारंभ हो जाता है।  इस कैंप रेडिओलॉजिस्ट डा. शिवम, डा. राजविंदर कौर, डा. जसवीन, डा. जतिंदर, निर्मल पंत, रमा और उप्पल न्यूरो अस्पताल के स्टाफ ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App