ऊना में 20 करोड़ की ठगी

By: Sep 5th, 2018 12:20 am

 जिला भर के हजारों लोगों का पैसा बटोर कर फर्जी एडवर्टाइजिंग फर्म रफूचक्कर

ऊना —जिला ऊना में एक कथित एडवर्टाइजिंग फर्म हजारांे लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाकर फुर्र हो गई। जानकारी के अनुसार फर्म ने जिला में 20 करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है। ऊना-नंगल मार्ग पर पीजी कालेज के नजदीक फर्म के मुख्यालय पर मंगलवार को कंपनी के प्रबंधको के फुर्र होने की सूचना मिलते ही लोगों का जमावड़ा लग गया। गुस्साए लोगों ने कार्यालय में रखा सामान उठा लिया अपने साथ ले गए, जिस किसी के हाथ में जो भी सामान आया वे उसे उठाकर चलता बना।  पुलिस ने कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं कंपनी के तीन खाते भी सीज करवा दिए हैं, जिनमें कुल 18 लाख की रकम है। पुलिस टीम ने रक्कड़ में कंपनी प्रतिनिधियों के रिहायशी मकानों पर भी दबिश दी। लेकिन वहां भी कोई नही मिला, कंपनी के अचानक से गायब होने पर कई लोगों को लाखों की चपत लगी है। ऊना के ही एक अकेले व्यक्ति ने 500 आईडी ले रखी थी और इसने कंपनी में 15 लाख रुपए लगाए थे। बताया जा रहा है कि कुछ ही महीनों में कंपनी ने 70 हजार आईडी खोल दी थी। जिसमें एक आईडी की कम से कम कीमत तीन हजार रुपए है। आम लोगों के साथ-साथ पढ़े लिखे नौजवान भी इसका शिकार हुए हैं। ऊना के ही विशाल ठाकुर ने बताया कि उसने छह हजार की दो आईडी ली थी। युवती अनु ने बताया कि उसने इस कंपनी में 5000 की आईडी ली थी और पिछले कल ही पांच हजार रुपए कपंनी के कर्मचारियों को दिए थे। ठगी का शिकार हुए सन्नी ने बताया कि इसने 24 हजार रुपए कंपनी में लगाए थे। लेकिन मंलवार सुबह ही कंपनी की तरफ से मैसेज आया कि कंपनी जहां से जा रही है, आपका पैसा महीने के बाद मिल जाएगा। जब कपंनी के नंबरों पर फोन किया तो उनके तीनों नंबर बंद आए।  बतातें चलें कि उक्त कंपनी अक्तूबर 2017 में ऊना आई थी। ऊना में  मुख्य ऑफिस खोलने के बाद कंपनी ने कई क्षेत्रों में अलग-अलग शाखाएं भी खोली थीं। टाहलीवाल, दुलैहड़, हरोली, बड़ूही व अन्य सब-आफिसों पर ताला लटका हुआ मिला। एसपी दिवाकर शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App