एक हजार से अधिक नौनिहाल दिखाएंगे जौहर

By: Sep 21st, 2018 12:05 am

होली—प्राथमिक स्कूलों की 23 वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज गुरुवार को भरमौर उपमंडल के होली स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ। इस मौके पर जनजातीय सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य व पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। चार दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में जिला चंबा में 15 प्रारंभिक शिक्षा खंडों के एक हजार पचास खिलाडी छात्र और छात्राएं हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर मुख्यातिथि चमन लाल शर्मा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया और मार्च पार्स्ट की सलामी ली। इस मौके पर चमन लाल शर्मा ने कहा कि खेले मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है और खेलों में हिस्सा लेने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। उन्होंने खिलाडि़यों से बेहतर प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन करने का आह्वान किया और शुभकामनाएं की। मुख्यातिथि ने अपनी ओर से इस आयोजन हेतु 21000 की राशि भी आयोजन समिति को प्रदान करने का ऐलान किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली की छात्राओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया। टूर्नामेंट में ब्ऑयज-गर्ल्ज की कबड्डी, बैडमिंटन, खो-खो, बालीवाल और एथेटिक्स में शॉटपुट, हाई जंप, लांग जंप समेत रेसों काआयोजन होगा। साथ ही रात के समय में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव रवि जुलकाण, पंचायत समिति होली-कुठेड के सदस्य अनूप कुमार, ग्राम पंचायत होली की प्रधान वंदना डलैल, लामू के पूर्व प्रधान टेक चंद, चन्हौता के पूर्व प्रधान विचित्र सिंह, भाजपा मंडल के सचिव सुभाष कपूर, एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष नरेश ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य मुंशी राम ठाकुर, समाजेवी प्रीतम ठाकुर, रिटायर्ड बीपीईओ शुभकर्ण सिंह, रविंद्र ठाकुर समेत जिला क्रीडा संघ के अध्यक्ष रमेश विजलवान, प्राथमिक शिक्षक संघ गरोला खंड के अध्यक्ष नवीन शर्मा समेत विभिन्न खंडों के शिक्षा अधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App