एशिया पैसिफिक गेम्स आज से, 32 हिमाचली तैयार

By: Sep 7th, 2018 12:05 am

नई दिल्ली— मलेशिया के पेनांग में गुरुवार से एशिया पैसिफिक मास्टर गेम्स में दमखम दिखाने के लिए 32 हिमाचली तैयार हैं। इनमें प्रदेश की आठ महिला खिलाड़ी भी पदक के लिए जोर लगाएंगी। प्रतियोगिता में देश का 156 सदस्यीय दल उतरेगा। इसके अलावा यह इंटरनेशनल टूर्नामेंट आयोजित करवाने में हिमाचल के चार अधिकारी भी अहम भूमिका निभाएंगे। देवभूमि के खिलाड़ी एथलेटिक्स, हाकी, बैडमिंटन, बास्केटबाल व टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। हाकी टीम में तो प्रदेश के पांच खिलाड़ी शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में भाग लेने वाले पुरुष खिलाडिय़ों में नरेंद्र कुमार, अमर सिंह केवल राम  मोहन लाल, सुदर्शन सिंह, ओम प्रकाश, रामपाल, राजेंद्र शर्मा अश्वनी कुमार, बृजमोहन व कैप्टन जगत सिंह शामिल है, जबकि महिलाओं में सुदेश, कल्पना परमार, सीमा परमार, मनीषा तोमर, अनुराधा, सरला शर्मा व सुदेश कुमारी शामिल है, जबकि बैडमिंटन में भूमेश जोशी व सतपाल कपूर भाग लेंगे। बास्केटबाल में सुभाष चंद्र, अश्वनी कुमार व बबीता कुमारी खेलेंगे। हाकी में चमन लाल कप्तान, नरेंद्र कुमार, दर्शन सिंह, सोमनाथ व यशपाल राणा भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे। टेबल टेनिस में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व अलकेश सैणी व पीटर डिसूजा के पास रहेगा। इसके अलावा टीम के साथ पदाधिकारियों में मनमोहन सिंह, मनोज कुमार, रविंद्र कुमार व सुरेंद्र कुमार शामिल होगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App