कंडाघाट बाजार में जल्द दूर करो पानी की समस्या

By: Sep 19th, 2018 12:05 am

कंडाघाट—सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं के त्वरित निपटारे को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करें। डा. सहजल मंगलवार को  कंडाघाट में विकास खंड कंडाघाट के विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डा. सहजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में गठित वर्तमान भाजपा सरकार आम आदमी की सरकार है। समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाना तथा कमजोर वर्गों का सामाजिक-आर्थिक उत्थान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम आदमी को अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से ही लाभान्वित कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्यरत अधिकारी तथा कर्मचारी सरकार की रीढ़ हैं। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे आमजन की समस्याओं को तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ निपटाएं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाने वाली समीक्षा बैठकों को अधिकारियों को गंभीरता से लेना होगा। वर्तमान प्रदेश सरकार आठ माह से अधिक का कार्यकाल पूरा कर चुकी है और इस अवधि में जनहित में अनेक योजनाएं सफलतापूर्वक कार्यान्वित की गई हैं। मुख्यमंत्री ने अपने पहले ही बजट में जहां, 30 नवीन योजनाएं प्रस्तुत कर आरंभ की वहीं केंद्र सरकार के सहयोग से नौ हजार करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों के लिए स्वीकृत करवाई गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश तथा जिले की जनता इनसे तभी लाभान्वित होगी, जब लक्षित वर्गों तक इन्हें समर्पित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा समय पर पहुंचाया जाएगा। डा. सहजल ने कहा कि समीक्षा बैठकों के माध्यम से, जहां प्रदेश सरकार को योजना की सफलता एवं कमियों की जानकारी मिलती है, वहीं अधिकारियों को भी योजना कार्यान्वयन में किए जाने वाले बदलावों का पता चलता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समीक्षा बैठकों के महत्त्व को समझें और पूरी तैयारी के साथ बैठक में आएं। उन्होंने कहा कि आमजन को प्रदेश सरकार से अनेक अपेक्षाएं हैं। प्रदेश सरकार अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग, समन्वय एवं परिश्रम के माध्यम से जन अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी और हिमाचल को देश में विकास का अगुवा बनाएगी। उन्होंने उपमंडलाधिकारी कंडाघाट को निर्देश दिए कि उपमंडल में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों का नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि कंडाघाट में बाजार एवं आसपास के क्षेत्र में पेयजल की समस्या को शीघ्र दूर किया जाए तथा पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाई जाए। उन्होंने कहा कि कंडाघाट उपमंडल बेमौसमी सब्जियों तथा पुष्प उत्पादन के लिए जाना जाता है। उन्होंने कृषि तथा बागबानी विभागों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में किसानों को शून्य बजट आधारित खेती, जैविक खेती के विषय में जागरूक बनाया जाए तथा पॉलीहाउस एवं सौर ऊर्जा बाड़ योजना के लाभ प्रदान किए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App