कंधे पर रख एंटी टैंक मिसाइल दाग सकेंगे जवान

By: Sep 17th, 2018 12:08 am

पूरी तरह से स्वदेशी एमपीएटीजीएम का महाराष्ट्र की अहमदनगर रेंज में हुआ सफल परीक्षण

अहमदनगर – भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किए गए मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम) का रविवार को महाराष्ट्र की अहमदनगर रेंज पर सफल परीक्षण किया गया। शनिवार को इसका पहला परीक्षण किया गया था। जानकारी के मुताबिक, यह परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा। बता दें कि इसे पूरी तरह भारत में ही विकसित किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मिसाइल का अलग-अलग रेंज और अधिकतम रेंज क्षमता के लिए परीक्षण किया गया। इस मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने डीआरडीओ की टीम, इंडियन आर्मी और अन्य संस्थाओं को इसकी सफलता के लिए बधाई दी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कंधे पर रखकर चलाए जा सकने वाले इस मिसाइल की रेंज क्षमता चार किलोमीटर तक हो सकती है। कहा जा रहा है कि यह मिसाइल भारत की नाग मिसाइल सीरीज का हिस्सा है। आसानी से ले जा सकने वाली इस मिसाइल से टैंक को ध्वस्त किया जा सकता है। जाहिर है कि इस तरह के हथियार होने से दुर्गम जगहों पर भी दुश्मनों के टैंक और अन्य ठिकानों को उड़ाने में सेना को काफी मदद मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App