कबड्डी में मंदली, वालीबाल में सूरी विजेता

By: Sep 20th, 2018 12:05 am

डीसी राकेश प्रजापति ने अंडर-19 खेलों के समापन पर नवाजे विजेता खिलाड़ी

बंगाणा – उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि खेलों में भाग लेने से अनुशासन की भावना को बल मिलता है। खेल गतिविधियों से जहां बच्चे एक दूसरे का सम्मान करना सीखते हैं बल्कि शारीरिक व मानसिक तौर पर भी मजबूत बनते हैं। उपायुक्त बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली में अंडर-19 लड़कियों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बोल रहे थे। इस प्रतियोगिता में जिला भर के 43 स्कूलों के लगभग 527 खिलाडि़यों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का महत्त्व भी बढ़ा है तथा खेलों के माध्यम से भी बच्चे अपना बेहतरीन भविष्य बना रहे हैं। उपायुक्त ने जिला में चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत शुरू किए गए ऊना उत्कर्ष बारे भी चर्चा की तथा कहा कि जिला से संबंध रखने वाली बेटियों के कल्याण, उत्थान व शिक्षा के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। उपायुक्त ने स्कूल प्रशासन की मांग पर मैदान में घास काटने के लिए मशीन तथा लड़कों के लिए अलग शौचालय निर्मित करने की मांग को स्वीकृत किया। इससे पहले उन्होने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अव्वल रही टीमों व खिलाडि़यों को मेडल, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिला स्कूली क्रीड़ा संघ के वरिष्ठ उपप्रधान सोम लाल धीमान ने प्रतियोगिता के आयोजन बारे विस्तृत जानकारी रखी। उन्होंने बताया कि हॉकी में मुबारिकपुर, कबड्डी में मंदली, वालीबाल में सूरी तथा हैंडबाल में सलोह स्कूल विजेता रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App