करियर रिसोर्स

By: Sep 2nd, 2018 12:10 am

मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए क्या करना चाहिए?     — रूबी शर्मा, डलहौजी

मॉडलिंग के लिए आपका व्यक्तित्व, शारीरिक गठन और चेहरा काफी आकर्षक होना चाहिए। अगर आप में ये खूबियां हैं, तो आप सबसे पहले किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर से अपना एक फोटो एलबम तैयार करवाएं और न केवल अखबारों में प्रकाशित होने वाले विज्ञापन एजेंसियों के पते पर भेजें, बल्कि इस क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों से भी जाकर मिलें। आपके इस प्रयास से आपको काम मिलना शुरू हो जाएगा। इस फील्ड में आप जितना ज्यादा लोगों से मिलेंगे, उतने ही ज्यादा स्कोप आपके लिए बनते चले जाएंगे। असफल होने के बाद अपनी राह न बदलें, क्यों कि यह करियर धैर्य मांगता है। सफलता एक दिन में भी मिल सकती है और कई साल भी लग जाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App