कर्मचारी महासंघ ने बैठक में उठाए मुद्दे

By: Sep 1st, 2018 12:05 am

स्वारघाट — पंचायतों के माध्यम से रखे गए वाटर गार्डों को प्रदेश सरकार आइपीएच विभाग में समायोजित करें, ताकि वाटरगार्डों  को न्याय मिल सके। यह बात  अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बस्सी में आयोजित संघ की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि आइपीएच महकमे में वर्षों से जो बेलदार व हेल्पर पदोन्नति की राह देख रहे हैं, उन्हें शीघ्र पदोन्नति देकर लाभान्वित किया जाए। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की है कि बस्सी के गुरु का लाहौर से शाम साढ़े तीन बजे के बाद कोई भी बस सेवा आनंदपुर साहिब के लिए नहीं है, जिसके चलते बस्सी या इससे आगे पीछे काम करने वाले कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है शाम को पांच बजे के आसपास एक बस गुरु का लाहौर से आनंदपुर साहिब के लिए चलाई जाए, ताकि कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिल सके। इसके अलावा आईपीएच अनुभाग बस्सी को  आईपीएच उपमंडल बस्सी में समायोजित किया जाए, ताकि वहां के लोगों की समस्याओं का निपटारा वहीं किया जा सके। इसके साथ ही यह भी मांग की है कि आइपीएच विभाग में कार्यरत आईटीआई प्रशिक्षित पंप चालकों को ग्रेड-एक बनाकर उन्हें 5910-20200-2500 पे स्केल दिया जाए। इस अवसर पर उनके साथ संघ के उपप्रधान विपिन धीमान, महासचिव नंदलाल व वित्त सचिव मनजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App