कश्मीर में ट्रेन सेवा स्थगित

By: Sep 17th, 2018 1:19 pm

कश्मीर घाटी में अलगाववादियों की हड़ताल के मद्देनजर सोमवार को लगातार तीसरे दिन एहतियातन ट्रेन सेवाएं स्थगित रही। दक्षिणी कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तोएबा के पांच आतंकवादियों के मारे जाने के विरोध में उत्तर कश्मीर में प्रदर्शन के मद्देनजर एहतियातन शनिवार को ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गयी थी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन सेवा स्थगित रखे जाने के संबंध में कल रात निर्देश प्राप्त हुए। दक्षिणी कश्मीर में बड़गाम-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के लिए ट्रेने नहीं चलेगी। इसी तरह उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और बारामूला के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी। संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व(जेआरएल) में शामिल शैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज मौलवी उमर फारुख और मोहम्मद यासीन मलिक ने कुलगाम में आतंकवादियों और नागरिकोें के मारे जाने के विरोध में सोमवार को हड़ताल का आह्वान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App