काम शुरू करने से पहले एक्शन प्लान

By: Sep 6th, 2018 12:01 am

अनुसूचित जाति उप योजना के तहत जारी कार्यों की समीक्षा, अफसरों को निर्देश

 हमीरपुर— वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत राज्य योजना, विशेष केंद्रीय सहायता तथा केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत 5703.81 लाख रुपए बजट का प्रावधान किया गया है। इसमें से जिला में विभिन्न विभागों द्वारा 30 जून तक 560.50 लाख रुपए विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर व्यय किए गए हैं। सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान कर निर्धारित अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। ये निर्देश अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत जिला में चल रहे विकासात्मक कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक में निदेशक अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक हंस राज चौहान ने दिए। उन्होंने कहा  कि सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर शुरू में ही कार्यों का एक्शन प्लान तैयार करें तथा उसी के अनुरूप कार्यों को अंजाम दें। फसल बीमा योजना को एक विशेष अभियान के रूप में चलाएं तथा जागरूकता कैंपों का आयोजन करें। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे योजना के अंतर्गत जिला में चल रहे पुरानी सडक़ों, पेयजल  तथा सिंचाई योजनाओं के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाएं। जो कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण करवाकर पंद्रह दिन के अंदर उन्हें वास्तविक स्थिति से अवगत करवाएं। निदेशक हंस राज चौहान ने वन विभाग, शिक्षा, जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, राजस्व, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, भाषा कला एवं संस्कृति, उद्यान, उद्योग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेदा, पुलिस तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अपने विभागों से संबंधित चलाए जा रहे भवन निर्माण, बस स्टैंड, खेल मैदानों के कार्य सहित अन्य कार्यों को गति प्रदान करें।

तय वक्त में पूरा करेंगे काम

एडीसी रतन गौतम ने कहा कि बैठक में दिए गए सुझावों के अनुरूप सभी विभाग विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान कर निर्धारित अवधि में पूरा करेंगे। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी डा. संजीव शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी रमेश कपूर, जिला राजस्व अधिकारी पवन शर्मा, महाप्रबंधक  जिला उद्योग केंद्र विजय चौधरी के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App