कार लुढक़ने से तीन सवारों की मौत

By: Sep 14th, 2018 12:20 am

करसोग में सोरता के समीप हादसा, बथारनाला में 100 मीटर नीचे जा गिरी गाड़ी

करसोग — उपमंडल मुख्यालय करसोग से लगभग 15 किलोमीटर दूर सोरता के समीप बथारनाला नाले में एक स्विफ्ट कार गिर गई। सडक़ हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए करसोग अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया।  स्विफ्ट कार गोहर से करसोग आ रही । गुरुवार रात को (11 से 12 बजे) सोरता के समीप ड्राइवर के नियंत्रण खोने से कार बथारनाला में सौ मीटर नीचे लुढक़ गई । दुर्घटना का पता गुरुवार प्रात: चला। सुबह स्थानीय लोगों ने घायलों को सडक़ तक पहुंचाने में मदद की तथा  पुलिस को सूचित किया। दर्दनाक कार दुर्घटना में मारे गए दिलीप मेहता गांव शगोग, पंचायत समिति करसोग के उपाध्यक्ष भी थे तथा वरिष्ठ अधिवक्ता भी थे, जबकि खेम सिंह वर्मा  गांव जगोती, युवा कांग्रेस करसोग के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं व वर्तमान में सक्रिय कांग्रेसी कार्यकर्ता थे। तीसरा युवक डोलाराम पुत्र दुर्गादत्त गांव करोल का रहने वाले थ तथा एनएसयूआई से जुड़ा था।  करसोग से पुलिस इंस्पेक्टर रंजन शर्मा तथा पांगणा से भी घटनास्थल पहुंची पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।  घायल तिलक राज शर्मा गांव बगेण तथा इंद्र सिंह गांव कुंथली को आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है। कार दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद करसोग के विधायक हीरालाल अस्पताल पहुंचे, उन्होंने घायलों का हौसला बढ़ाया तथा मृतकों के परिवारों प्रति गहरी संवेदना प्रकट की तथा हर संभव सहायता सरकार की ओर से देने के लिए कहा। पूर्व विधायक तथा सीपीएस मनसाराम, पंचायत समिति अध्यक्ष चमेलु देवी कश्यप भी करसोग अस्पताल पहुंचे व घायलों का हाल चाल पूछा तथा मृतकों के परिवारों प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।  उपमंडलाधिकारी (ना.) अपूर्व देवगन ने कहा कि तीनों मृतकों के परिवारों को 10-10 हजार तथा  घायलों को 10-10 हजार रुपए फौरी राहत दे दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App