केलांग पहुंची हिमाचल की सबसे लंबी बाइक रैली

By: Sep 6th, 2018 12:05 am

केलांग – देश के सबसे दुर्गम और खतरनाक रास्तों में शुमार चंबा-साचपास होकर बाइकर रोमांच की अनुभूति कर बुधवार को केलांग पहुंचे। दावा किया जा रहा है कि हिमाचल में यह पहली सबसे लंबी बाइक रैली है, जिसमें पांच दिन के साहसिक बाइक रैली में हिमाचल, केरल, बंगाल, पंजाब, बेंगलुरु और पड़ोसी मुल्क नेपाल के बाइकर शामिल हुए। लाहुल-स्पीति की रोहतांग राइडर संस्था द्वारा आयोजित रैली में करीब 80 बाइकर्ज ने भाग लिया। भाईचारा, स्वच्छता, सेफ  ड्राइविंग, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और टूरिज्म प्रोमोशन इस बाइक रैली का अहम मकसद रहा।  रोहतांग राइडर के संयोजक रिगजिन सम्फेल हायरप्पा ने बताया कि बाइक रैली धर्मशाला के बीड़ , चंबा, पांगी के सुराल होते हुए लाहुल के तिंदी के साथ पांचवें दिन जिस्पा में आ कर संपन्न हुई । श्री हायरप्पा ने बताया कि हिमाचल में अबतक की यह सबसे लंबी बाइक रैली है। रैली के दौरान बाइकर्ज करीब 750 किमी का फैसला तय किया   उन्होंने बताया कि रोड सेफ्टी, सुरक्षित ड्राइविंग, यातायात नियमों का पालन, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा इको टूरिजम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  2015 से इस तरह की रैली का आयोजन किया जा रहा है। बाइकर्ज कांगड़ा के  बीड़  से होकर  करीब 14 हजार फुट ऊंचे साच दर्रा होकर जोखिम भरा और रोमांच कारी सफर तय कर जिस्पा पहुंचे हैं। संस्था के अध्यक्ष शरब गयलछन और वरिष्ठ सदस्य तेनजिन मिंगयुर ने बताया कि रैली के जरिए हिमाचल के अनछुए पर्यटन स्थलों को पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App