केलांग में बने शहीद स्मारक

By: Sep 13th, 2018 12:05 am

पूर्व सैनिकों ने सरकार से की मांग, उदयपुर में बैठक कर पारित किया प्रस्ताव

 केलांग -जिला लाहुल-स्पीति भूतपूर्व सैनिक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष मोती लाल शर्मा की अध्यक्षता में विश्राम गृह उदयपुर में संपन हुई। बैठक में मुख्यातिथि के रूप में 94 आरसीसी के मेजर हरीश उपस्थित रहे। वहीं, साथ ही सोलजर बोर्ड वेलफेयर ऑफिसर रामनाथ राणा भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी एवं कर्नल हीशे डोगिया को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। बैठक में जिला लाहुल-स्पीति के पूर्व सैनिक की समस्याओं एवं मान सम्मान तथा उत्थान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। वहीं, सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को भेजा गया।  इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोती  लाल शर्मा ने कहा कि लाहुल-स्पीति से भी देश के लिए अनेक लोगों ने शाहदत प्रदान की है और अमूल्य सेवाएं दी है। जिसमें कर्नल पृथ्वी चंद (महावीर चक्र),कर्नल खुशहाल चंद(महावीर चक्र),कैप्टन भीम चंद(वीर चक्र), हबलदार तोवगे(वीर चक्र) इसके अतिरिक्त हाल ही में तेजिंन छुलटीन एवं सिपाई परस राम ने दुशमन से लोहा लेते हुए शाहदत प्राप्त की। इसलिए अन्य जिलों की तरह लाहुल-स्पीति में भी वीरों और शहीदों की याद में स्मारक बनाए जाए। वहीं, स्कूलों, सड़कों का नाम करण शहीदों के नाम पर किया जाए। वहीं, सरकार से मांग की गई कि जिला लाहुल-स्पीति के लिए वेलफेयर आर्गेनाइजर एवं पोेलीक्लीनिक केलांग में खोला जाए तथा उदयपुर में विश्रामगृह का निर्माण किया जाए। प्रावधान के अनुसार जिला में भी पूर्व सैनिकों को लीज पर भूमि दी जाए। इसके अलावा सैनिकों के लिए बड़ी कैंटीन खोली जाए साथ ही प्रशासन से मांग की है कि 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे कार्यक्रमों में पूर्व सैनिकों के लिए समारोह स्थलों में विशेष स्थान उपलब्ध करवाया जाए। बैठक में मेजर हरीश ने पूर्व सैनिक संघ की गतिविधियों को सराहा और अपनी ओर से पूर्व सैनिकों को भरपूर सहयोग देने की भी बात की कही। बैठक में जिला सचिव शिव लाल डोगरा, नायक गिरधारी लाल, नायक कर्म सिंह, हीरा सिंह, सिपाही निहाल चंद, सिपाही प्रेम चंद, सिपाई रामनाथ, लांस नायक टशी फुंचोग, हवलदार बलदीप सिंह, नायक भगत सिंह, पूर्ण चंद, हीरा सिंह, हवलदार हीरा लाल और जय राम आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App