कैप्टन बतरा को मम्मी-पापा ने कहा हैप्पी बर्थडे

By: Sep 9th, 2018 1:08 pm

पालमपुर-परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की जयंती पर उनके परिजनों ने बतरा मैदान के पास स्थापित प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। करगिल युद्ध के शेरशाह कैप्टन विक्रम बतरा का जन्म 9 सितम्बर 1975 को हुआ था। शहीद के पिता जीएल बतरा और माता कमलकांता बतरा ने बेटे की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए। विक्रम बतरा ने करगिल युद्ध मे अदम्य साहस का परिचय देते हुए 24 साल की उम्र में शहादत का चोला ओढ़ लिया था। आज करगिल युद्ध के 19 साल बाद भी सरहदों पर बिगड़े हालात को लेकर शहीद के परिजन चिंतित हैं। शहीद कैप्टन विक्रम बतरा के पिता जीएल बतरा ने केंद्र सरकार से बोडर पर सख्त कदम उठाने की बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App