खड्ड लांघ सलेटी स्कूल पहुंच रहे छात्र, कक्षाएं भी खुले आसमान तले

By: Sep 6th, 2018 12:45 pm

गरली — शिक्षा खंड रक्कड़ के अंतर्गत गांव सलेटी में गहरी खड्ड के बिलकुल किनारे चल रहे सरकारी प्राइमरी और प्लस टू स्कूल में पढऩे वाले बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। स्कूलों को और कहीं से भी रास्ता न होने के कारण बच्चों को करीब चार सौ गज लंबी खड्ड पार करनी पड़ती है। बरसात के मौसम में यह स्कूली रास्ता किसी भी छात्र की जिंदगी पर भारी पड़ सकता है, लेकिन प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी मूकदर्शक बना है। इतना ही नहीं, पाठशाला में स्कूली बच्चों को बैठने के लिए उचित भवन भी नहीं है और शिक्षकों के कई पद वर्षों से रिक्त हैं। हालात ऐसे हैं कि कई कक्षाएं मजबूरन खुले आसमान तले चल रही हैं। स्कूल प्रशासन की मानें तो 21 मार्च, 2017 को स्कूल भवन के जीर्णोंद्धार को सरकार से लगभग साढ़े सत्ताईस लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग पिछले डेढ़ वर्ष से काम शुरू नहीं करवा पाया है। तंग आकर स्कूल प्रबंधन समिति ने विभाग को 15 दिन में काम आरंभ करने का अल्टीमेटम दिया है।
गरली से रक्षपाल शर्मा की रिपोर्ट


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App