खाई में गिरे, होश आने पर किया फोन

By: Sep 29th, 2018 12:05 am

सांगला—सांगला वैली के करछम छितकुल संपर्क मार्ग स्थित बोनिंग सारिंग के नजदीक पुरपान नाले में गुरुवार देर रात एक मारूती कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से कार में सवार चार लोगों बुरी तरह से जखमी हो गए है। जखमी हालात में होश आते ही बुध राम ने अपने परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी। वाहन दुर्गघटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सांगला से पुलिस का दल और स्थानीय लोगों की सहायता से कार में सवार चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला उपचार के लिए पहुंचाया गया। पुलिस थाना सांगला से मिली जानकारी के मुताबिक एचपी02 ए 0461 मारूती कार सांगला से छितकुल की और जा रही थी कि बोनिंग सारिंग के पुरपान नाले के पास गुरुवार देर रात करीब साढे दस बजे अचानक अनियंत्रित होकर सड१क से 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन मालिक चालक जय सिंह नेगी 36 वर्ष,सुंदर नेगी 36 वर्ष,  बुध राम 50 वर्षए शिव सैन 45 वर्षए जो सभी सांगला के बताए जा रहें है कार हादसे में चारों को गम्भीर चोंटे आई है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना सांगला से एएसआई प्यारे लाल, सुरक्षा ईकाई प्रभारी देवा नेगी, सिपाई धर्मेंद्र,  आदित्य मंडयाल, अभय नेगी और स्थानीय लोगों की मद्द से चारों चोटिल लोगों को खाई से निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहा से उनकी हालात को बिगड़ते देख चिकित्सकों ने रामपुर के लिए भेज दिया। मामले की पुष्टी करते हुए डीएसपी नारायण  सिंह ने बताया की चारों की हालात अभी सामान्य बनी है जिनका रामपुर के खनेरी असपताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है व वाहन की दुर्घटना किन कारणों से हुई है इसकी छानवीन की जाएगी । दुर्घटना स्थल में स्वास्थ्य विभाग की 108 सेवा नही पहुंचने से चोटिल लोगों को स्वास्थ्य केंद्र तक निजी वाहनों से लेजाया गया है। ऐसे आपातकालीन में 108 सेवा का नहीं पहुंचा जिला के लोगों में गले के नीचे नहीं उतर रहा है। उधर इस बारे बीएमओ सांगला डाक्टर वेंकट नेगी ने बताया कि घटना स्थल से असपताल तक लोने के लिए एबुलेंस नहीं दिया जाता है। चोटिल लोगों को रामपुर लेजाने के लिए एंबुलेंस भेजा गया है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App